Advertisement
संतकबीरनगर

नगर निकायों के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, सम्बधित को दिया गया ये निर्देश

संत कबीर नगर । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में नगर निकायों के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली में परिसीमन के उपरान्त मतदाताओं के स्थानान्तरण एवं उनके घर-घर जाकर सत्यापन करके निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधन करने एवं विलोपन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्धारित कार्यक्रम दिनांक 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2022 तक सम्पन्न की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सम्बंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिक परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।

Advertisement

बैठक में अवशेष तिथियों में वार्डो के परिसीमन एवं रैपिड सर्वे कराने के साथ ही निकायों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। दिनांक 05 अक्टूबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक नामावली में वृद्धि, शुद्धि एवं लोप की कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा रविन्द्र कुमार, तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलम, तहसीलदार मेंहदावल, धनघटा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशाषी अधिकारी मेंहदावल, बखिरा, हैंसर, हरिहरपुर, मगहर, बेलहरकला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

डीएम रवीश गुप्ता का हुआ ट्रांसफर, दिव्या मित्तल बनीं संतकबीरनगर की जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

लोकायुक्त से ग्रामीण ने की भ्रष्टाचार की शिकायत, ग्राम पंचायत चमरसन में पहुँची जांच टीम ने की स्थलीय जाँच

Sayeed Pathan

गिठनी में दो दिन पहले मारपीट के दौरान, घायल महिला की मृत्यु से संबंधित 2 आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!