संतकबीरनगर । उप लोकायुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशन के क्रम में उपजिलाधिकारी ख़लीलाबाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम द्वारा सोमवार को सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम सभा चमरसन में एक शिकायत के क्रम में 34 विंदुओं की जांच सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के ही निवासी जोखन प्रसाद ने कुछ दिनों पहले गांव में हुए विकास से सम्बंधित भ्रष्टाचार की शिकायत उप लोकायुक्त लखनऊ से की थी,जिसके क्रम में उप लोकायुक्त ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी संतकबीरनगर को टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे,
आदेश के क्रम में जिलाधिकारी संतकबीरनगर ने त्रिसदस्यीय टीम गठित की जिसमे उपजिलाधिकारी, ख़लीलाबाद, सहायक अभियंता नलकूप खण्ड ख़लीलाबाद, सहायक अभियोजन अधिकारी संदीप कुमार चौबे ने सोमवार को ग्राम चमरसन में पहुँचकर शिकायत कर्ता और पूर्व प्रधान वर्तमान प्रधान सहित सेसैकडों ग्रामीणों की उपस्थिति में 34 विंदुओं पर भौतिक/स्थलीय जांच की,
पूछे जाने पर जहां शिकायतकर्ता जोखन प्रसाद का कहना है कि मेरे द्वारा की गई शिकायत सही है और विकास कार्यो में भ्रष्टाचार हुआ है, अगर जांच रिपोर्ट हमारे पक्ष में नही आई तो मैं न्यायालय की सरण लूंगा, वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि आरोप पूरी तरह निराधार है,किसी भी तरह से कोई भी जांच करा ले,मैं खुद जांच में सहयोग करूँगा ।
हालांकि जांच रिपोर्ट क्या है अभी इसका पता नहीं चल सका है,जांच के बाद शिकायतकर्ता और ग्राम प्रधान को 14 मार्च शाम 5 बजे तक अपने सभी प्रपत्र पेश करने का आदेश दिया गया है ।
अब देखना ये है कि जांच रिपोर्ट में शिकायतकर्ता जोखन प्रसाद के पक्ष में जाती है,या ग्राम प्रधान के पक्ष में,ये रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सहित त्रिसदस्यीय टीम के साथ,एडीओ पंचायत, सेमरियावां मैनुद्दीन सिद्दिकी, एडीओ पंचायत बघौली शशिभूषण पांडेय,सचिव सहित गांव के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।