Advertisement
अपराधGonda/गोंडाउतर प्रदेश

शासन के निर्देशों के क्रम में एसपी गोण्डा और तहसील प्रशासन के द्वारा, ड्रग एवं शराब माफियाओं की लाखों की अवैध संपत्ति की गई कुर्क

  • गैंगस्टर के विरूद्ध गोण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अपराध से अर्जित की गयी ₹1373000/- (13 लाख 73 हजार) की सम्पत्ति कुर्क

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के पर्यवेक्षण में थाना को० मनकापुर पुलिस ने मु0अ0स0- 41/22, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम-राम प्रकाश वर्मा पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम मलारी थाना को० देहात जनपद गोंडा थाना धानेपुर में पंजीकृत था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा के वाद संख्या- 2254/2022 सरकार बनाम राम प्रकाश वर्मा के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 29.09.2022 को क्षेत्राधिकारी मनकापुर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर राम प्रकाश वर्मा की अपराध से अर्जित ग्राम सभा मलारी में स्थित भूमि कीमती ₹1373000/- (13 लाख 73 हजार) की सम्पत्ति कुर्क की गयी।

Advertisement

शराब माफिया के विरूद्ध गोण्डा गोण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अपराध से अर्जित की गयी ₹6500000/- (65 लाख) की सम्पत्ति कुर्कः-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थाना को० मनकापुर पुलिस ने मु0अ0स0- 249/21, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम- संजय जायसवाल पुत्र पलझन निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा पंजीकृत किया था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा के वाद संख्या- 2267/2022 सरकार बनाम संजय जायसवाल के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 29.09.2022 को क्षेत्राधिकारी मनकापुर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर संजय जायसवाल की अपराध से अर्जित ग्राम सभा इमिलिया गुरुदयाल में स्थित दो मंजिला मकान कीमती ₹65,00000/-(65 लाख) की सम्पत्ति कुर्क की गयी।

Advertisement

Related posts

एएसआई साहब फ्री में मांग रहे थे खाना,नहीं कहने पर कर दी मैनेजर की पिटाई,हो गए सस्पेंड

Sayeed Pathan

यूपी में 28 अगस्त से लगेगा लॉकडाउन ! , मुख्य सचिव ने कहा……

Sayeed Pathan

हैवानियत की सज़ा: 03 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या के आरोपी को मिली फाँसी की सज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!