Advertisement
अपराधबस्ती

लालगंज पुलिस व एसओजी टीम ने, चेकिंग के दौरान अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल, सोने के मंगलसूत्र के साथ दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

महादेवा बस्ती । थाना लालगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मंगलवार को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूट के 02 अदद मोबाइल एवं एक अदद सोने की लाकिट लगा मंगलसुत्र के साथ दो नफर लूटेरों को गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मय उ0नि0 श्चन्द्रकान्त पाण्डेय, उ0नि0 श्राजेश कुमार गुप्ता, उधम सिंह, रजनीश यादव तथा एसओजी प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय हे0का0 अनन्त यादव, का0 करमचन्द, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अभिषेक सिंह,का0 साजिद जमाल के संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों में थाना लालगंज क्षेत्र में मामूर थे। कि महुली-बस्ती मार्ग देईसाड़ मे चेकिंग वांछित चल रहे अभियुक्तगण सोनु पुत्र स्व0 रामकिशुन सा0 सेन्दुरिया थाना महुली तकरीबन उम्र करीब 24 वर्ष, विकास पुत्र स्व0 रामवृक्ष सा0 तामा थाना धनघटा उम्र करीब 22 वर्ष को मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये सोमवार लगभग 18.40 बजे मौके पर गिरफ्तार किया गया, जो मु0अ0सं0 336/22 धारा 356/379/392/411 IPC व मु0अ0सं0 337/22 धारा 356/379/392/411 IPC पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय सीजेएम बस्ती न्यायालय रवाना किया गया।

Advertisement

तबरेज आलम की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

शादी का झांसा देकर 3 वर्षो तक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

दुधारा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में, वाँछित 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

वाहन चेकिंग अभियान में 30 वाहनों से वसूले गए 19,900 ₹ सम्मन शुल्क

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!