Advertisement
अन्य

गोण्डा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । मोटरसाईकिल चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, गोण्डा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके पास से चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाईकिलों के कलपुर्जे  भी बरामद किए हैं, ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहन चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिए थे।

Advertisement

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाईकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों-01. जयप्रकाश शुक्ला, 02. धर्मेन्द्र दुबे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाईकिलों के कलपुर्जे बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलों के बारें मे कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18.09.2022 को जिला महिला अस्पताल गेट के सामने से स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल, दिनांक 24.09.2022 को अग्रवाल मेडिकल स्टोर के सामने से होण्डा साइन मोटरसाईकिल, दिनांक 07.09.2022 को महरानीगंज से पैशन प्रो मोटरसाईकिल तथा दिनांक 25.05.2022 को अग्रसेन चैराहे से टी0वी0एस0 अपाचे मोटरसाईकिल व अन्य जगहो से मोटरसाईकिल चोरी करने की बात बतायी गयी है।

गोण्डा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है गिरोह के सदस्यों द्वारा नाबालिग बच्चों से मोटरसाईकिलों को चोरी करवाकर उनकी नम्बर प्लेटों व चेचिसों को बदल देते थे तथा गाड़ियों को काट कर उनकी विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे।

Advertisement

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर महोदय के आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगवाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों से वाहन चोरी करते हुए बालअपचारी की वीडियो/फुटेज प्राप्त हुई, जिसकी तलाश कर उससे पूछताछ से अन्य अभियुक्तों की जानकारी कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १३ मोटर साइकिल बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. जयप्रकाश शुक्ला पुत्र रामदेव शुक्ला नि0 खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
02. धर्मेन्द्र दुबे पुत्र बैजनाथ दुबे नि0 देवरिया खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-745/22, धारा 411,419,420,468,467,471 भादवि0 थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

Advertisement

*अनावरित अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-478/22, धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-597/22, धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-649/22, धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-670/22, धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-682/22, धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
06. मु0अ0सं0-689/22, धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

Advertisement

*बरामदगी-*
01. 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिल।
02. लगभग 07 अदद कटी हुई मोटरसाईकिलों के कलपुर्जे।

*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
प्र0नि0 को0 नगर पंकज कुमार सिंह मय टीम
उ०नि० भानुप्रताप सिंह चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक मय टीम
उ०नि० जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी महाराजगंज मय टीम
उ०नि० नागेश्वर नाथ पटेल चौकी प्रभारी पांडेय बाजार मय टीम

Advertisement

Related posts

यूपी में कब खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, जानिए बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

Sayeed Pathan

डिजिटल प्रादर्शनी में अंतिम दिन दर्शकों का लगा रहा हुजूम,

Sayeed Pathan

निजीकरण का फैसला टला, बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल को किया स्थगित, लाखों उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!