Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में SHPSC की बैठक :: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले, ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना हो पूरी-: मुख्य सचिव

  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति SHPSC की बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति SHPSC की बैठक संपन्न हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना पूरी हो जानी चाहिए, इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में Tranche-1 के तहत गाजियाबाद में सीवरेज योजना (करहैड़ा जोन) के लिए 55013.77 लाख रुपये, Tranche-1 गाजियाबाद के वार्ड-46 पेयजल योजना, फेज-1 के लिए 658.18 लाख रुपये, Tranche-1 श्रावस्ती के इकौना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1391.60 लाख रुपये, Tranche- बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 5102.86 लाख रुपये, बहराइच के कैसरगंज नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 4205.99 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के खरखौदा नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1559.99 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के करनावल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1506.02 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2280.49 लाख रुपये, Tranche-1 इटावा के भरथना नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1117.09 लाख रुपये, Tranche-1 कानपुर देहात के राजपुर नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1397.87 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के फतेहगंज पूर्वी नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1193.65 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के मीरगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1386.21 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के विशारतगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1404.09 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के सेंथल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1296.64 लाख रुपये, Tranche-1 औरैया के बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2728.62 लाख रुपये, Tranche-1 इटावा के बिधूना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 3685.47 लाख रुपये, Tranche -1 मेरठ के सरधना नगर पालिका परिषद पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 5640.13 लाख रुपये, Tranche -1 अयोध्या नगर निगम में पेयजल आपूर्ति योजना, 7 वार्ड के लिए 11026.37 लाख रुपये, Tranche -1 मुरादाबाद के काठ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2531.35 लाख रुपये, Tranche -1 मुरादाबाद नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 10513.04 लाख रुपये, Tranche -1 आगरा नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना (बुन्दू कटरा जोन) के लिए 26584.45 लाख रुपये, Tranche -1 बदायूं के दातागंज नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2712.82 लाख रुपये, Tranche -1 बदायूं नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 6901.75 लाख रुपये और Tranche -1 जालौन के जालौन नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 7435.22 लाख रुपये सहित कुल 159273.67 लाख रुपये की कुल 24 परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया।

Advertisement

बैठक में बताया गया कि जनपद गोरखपुर में सीवरेज योजना जोन सी-2 में स्वीकृत लागत 151.73 करोड़ रु0 की परियोजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अमृत योजनान्तर्गत केंद्रांश की SAAP&I की अवेशष धनराशि रु 106.65 करोड़ एवं SAAP&III की तृतीय किश्त की धनराशि रु. 920.42 करोड़ अर्थात कुल धनराशि रु. 1027.07 करोड़ प्राप्त करने के लिए व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, एमडी जल निगम अनिल कुमार, संयुक्त प्रबंधक निदेशक जल निगम अमित कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

विकास दुबे से पूछताछ में बेनकाब हो सकते हैं, कई खादी और ख़ाकी वर्दीधारी

Sayeed Pathan

कांग्रेस पार्टी बनी मुसलमानों की पहली पसंद, 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा हो जाएगी खत्म:- शाहनवाज़ आलम

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत, गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समयावधि का विशेष ध्यान रखें जिम्मेदार:- लोक निर्माण मंत्री

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!