Advertisement
संतकबीरनगर

जिलाधिकारी के निर्देशन के क्रम में, BDO मेंहदावल ने, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र,और दिव्यांगजनो के आवास का किया निरीक्षण

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विकास खण्ड अन्तर्गत संचालित स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों, निर्माण कार्यो सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में गुणवत्ता आदि का समय-समय पर रैण्डमली औचक निरीक्षण करते रहें और निरीक्षण आख्या से सम्बंधित विभागीय अधिकारी सहित जनपद मुख्यालय को अवगत करावे।

उक्त निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल अमरेश सिंह चौहान द्वारा विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय साड़ेकला, प्राथमिक विद्यालय साड़े खुर्द में पहुॅचकर पठन पाठन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय साड़ेकला बंद पाया गया, जिसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अग्रमि कार्यवाही हेतु दी गयी। प्राथमिक विद्यालय साड़े खुर्द के निरीक्षण में विद्यालय खुला पाया गया तथा पठन पाठन एवं शिक्षा कार्य हेतु ठीक पाया गया। बच्चों से जानकारी के आधार पर शिक्षण कार्य का स्तर भी संतोषजनक भी पाया गया।

Advertisement

निरीक्षण के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल द्वारा ग्राम पंचायत साड़े कला के मातृ शिशु कल्याण एवं प्रसव केन्द्र बंद पाया गया, वस्तुस्थिति से प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल को अवगत कराया गया। इसी क्रम में ग्राम साड़े कला में दिव्यांगजनों हेतु आवासों की सूची में पात्रता का सत्यापन किया गया, जिसमें 08 दिव्यांगजनों की आवास सूची में 05 लोग अपात्र पाये गये, सत्यापन आख्या से सम्बंधित विभागीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।

Advertisement

Related posts

खराब ब्लेजर बेचने पर “उपभोक्ता आयोग” ने, कैनरी लंदन फर्म के खिलाफ सुनाया ये फैसला: अधिवक्ता अंजय श्रीवास्तव

Sayeed Pathan

“थाना समाधान दिवस” पर पुलिस अधीक्षक ने बखिरा थाने पर सुनी जनता की फरियाद

Sayeed Pathan

एसपी संतकबीरनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत, महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई चेकिंग

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!