Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ान के लिए, गांव – गांव में अलख जगा रहा है सारथी वाहन

  • गांव – गांव में परिवार नियोजन की अलख जगा रहा है सारथी वाहन
  • परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कर रहे पहल
  • बास्‍केट ऑफ च्वाइस पर आधारित हैंडबिल का भी कर रहे हैं वितरण

संतकबीरनगर । परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 4 दिसंबर तक संचलित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करने के लिए जनपद के विभिन्‍न भागों में रवाना किए गए चार सारथी वाहन लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। इस वाहन में परिवार नियोजन में पुरुषो की भागीदारी बढ़ाने के लिए बास्‍केट ऑफ च्वाइस पर आधारित हैंडबिल का भी वितरण किया जा रहा है, ताकि लोगों को अपनी आवश्‍यकता के अनुसार गर्भ निरोध का एक बेहतर विकल्‍प प्राप्‍त हो सके।

Advertisement

परिवार नियोजन के जिला लॉजिस्टिक मैनेजर इम्तियाज अहमद ने बताया कि पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़े की इस बार की थीम – ’’अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखायेंगे अपनी भागीदारी’’ है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए गत 21 नवम्‍बर को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह के निर्देशन में सारथी वाहन को रवाना किया गया। जिले में कुल 29 सारथी वाहन दौड़ रहे हैं। सारथी वाहन में समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए एक परामर्शदाता भी लगाया गया है। वह लोगों को परिवार नियोजन को लेकर फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करने का काम कर रहा है। जिले के नेहिया खुर्द गांव के निवासी नवनीत बताते हैं कि उनके गांव में सारथी वाहन आया था। उस सारथी वाहन से पुरुष नसबंदी के अलावा हमें तिमाही गर्भनिरोधक अंतरा के बारे में भी जानकारी मिली। अब मैं अपनी पत्‍नी को सीएचसी पर ले जाकर अंतरा इंजेक्‍शन लगवाउंगा।

Advertisement

दम्‍पति को कर रहे हैं जागरुक

आगामी 27 नवम्‍बर तक एएनएम और आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर पुरुष वर्ग को दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधनों व पुरुषों को नसबंदी के बारे में जागरूक कर उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के साथ उनके नाम दर्ज कर रहे हैं जो नसबंदी के इच्छुक है। उनका अभियान के दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी चरण में सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले योग्य दंपति को इच्छित गर्भ निरोधक साधन व सेवा उपलब्ध करायेगी।

Advertisement

इन संदेशों का कर रहे प्रसार

  • सीमित व छोटा परिवार रखने के साथ ही दो बच्‍चों में तीन साल का अन्‍तर जरुर रखें।
  • बच्‍चों के बीच अन्‍तर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्‍थायी साधनों का प्रयोग करे।
  • परिवार नियोजन के लिए अस्‍थाई या स्‍थायी साधनों में से एक विकल्‍प जरुर चुनें ।
  • परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने पर प्रोत्‍साहन राशि के बारे में जानकारी ।
  • मिशन परिवार विकास के तहत कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आडियो क्लिप व पम्‍पलेट ।
  • मात्र 15 मिनट में ही हो जाती है पुरुष नसबन्‍दी, नहीं पड़ता है शरीर पर कोई दुष्‍प्रभाव ।

Advertisement

Related posts

चौकीदार हैं पुलिस विभाग की प्रथम कड़ी, गांव के रक्षक के रुप में ग्राम प्रहरी की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: गोष्ठी में बोले पुलिस अधीक्षक

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा संयुक्त रुप से बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का किया गया निरीक्षण

Sayeed Pathan

सचिव/न्यायिक अधिकारी का निरीक्षण: जिला कारागार में बंद व्यक्ति ने सरकारी अधिवक्ता पर लगाया ये गंभीर आरोप

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!