Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर की जेल का निरीक्षण: भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये- मीनाक्षी सोनकर

संतकबीरनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी मीनाक्षी सोनकर द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर एक-एक करके वार्ता की गयी तथा जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती कुछ बंदियों ने सायटिका, गठिया आदि से सम्बन्धित बीमारी बतायी जिसके बावत फार्मासिस्ट को आवश्यक उपचार हेतु निर्देशित किया गया। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे किसी भी कैदी जो कि अपने मुकदमें में पैरवी करने हेतु असमर्थ हैं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त करके प्राधिकरण में भेजवायें ताकि उनको निःशुल्क पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक जी0आर0 वर्मा, उप कारागार कमल नयन सिंह, डा0 वरूणेश फार्मासिस्ट, डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ व देवेश उपस्थित रहें।

मीनाक्षी सोनकर
सचिव/न्यायिक अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबीर नगर।

Advertisement

Related posts

प्रेक्षक धनघटा द्वारा किया गया कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण,

Sayeed Pathan

मेहदावल पुलिस द्वारा सिंघाड़ा व्यापारी के खोये हुए 31,000 रुपये को ढ़ूंढ़कर सुपुर्द किया गया

Sayeed Pathan

‘‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’’ के साबुन वितरण कार्यक्रम “ग्राम कोनी” में पहुँची डीएम, प्रदीप सिंह ने किसानों की समस्याओं को लिखित रूप से कराया अवगत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!