Advertisement
अन्यसंतकबीरनगर

‘‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’’ के साबुन वितरण कार्यक्रम “ग्राम कोनी” में पहुँची डीएम, प्रदीप सिंह ने किसानों की समस्याओं को लिखित रूप से कराया अवगत

संत कबीर नगर   ‘‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’’/विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जनपद में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ‘‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’’ के अवसर पर एक साथ ‘‘साबुन से हाथ धुलने’’ के डेमो के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि इससे आम जनमानस में नियमित रूप से समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने के प्रति जागरूकता बढेगी फलस्वरूप कोविड-19 सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद में साफ-सफाई व्यवस्था से जुडे विभागीय अधिकारियों सहित ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को साबुन से हाथ धुलने के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने के भी निर्देश दिये।

Advertisement

इसी क्रम में आज 313 विधानसभा ख़लीलाबाद के ग्राम कोनी में प्राथमिक विद्यालय पर साबुन वितरण का आयोजन किया गया , मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साबुन वितरण कार्यक्रम में पहुचने पर उनका स्वागत करते कोनी निवासी एवम जिला उपाध्यक्ष सपा प्रदीप सिंह”सिसोदिया” ने बुके देकर स्वागत किया एवम क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लिखित रूप से ज्ञापन देकर उनके समाधान का अनुरोध किया ।

Advertisement

Related posts

एम डी डब्ल्यू के शमीम अख्तर ने, होमगार्डों और चौकीदारों में फ्री में वितरण किये “55 मोबाइल फोन”

Sayeed Pathan

नामांकन के तीसरे दिन कुल 03 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 25 लोगों ने लिया नामांकन पत्र

Sayeed Pathan

किसान संगठन द्वारा प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर, डीएम व एसपी ने स्टेशन निरीक्षण कर संबंधित को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!