Advertisement
अपराधउतर प्रदेशलखनऊ

राजधानी लखनऊ में साइबर अपराध: साइबर ठगों ने क्रेडिट कॉर्ड से उड़ाए 30 हजार

लखनऊ। राजधानी में साइबर अपराधों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन आम से लेकर किसी नामचीन के खाते से जालसाजी कर अपराधी हज़ारों से लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं। ताजा घटना ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बेहसा निवासी रामबहादुर पाल के साथ घटित हुई। जिनके खाते से जालसाजों ने साढ़े तीस हजार की रकम उड़ा ली।

पेशे से व्यवसायी रामबहादुर ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिप्कार्ड पर एक कंपनी का मोबाइल खरीदा और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान भी किया। मोबाइल पसंद न आने पर उन्होंने रिफंड की दरख्वास्त डाली। इसपर जालसाजों द्वारा उन्हें एक लिंक भेजा गया और कॉल करके बताया गया है कि वे उस लिंक को खोलकर अपना भुगतान वापस पा सकते हैं। पीड़ित ने लिंक खोला और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते अपराधियों ने साढ़े 30 हज़ार रुपये उड़ा दिए। घटना की शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल में की जिसपर तफ्तीश जारी है।

Advertisement

याद हो कि विगत दिनों प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने विदेशी मुद्रा में ट्रांजेक्शन किया। इतना ही नहीं, हैकर ने प्रमुख सचिव और उनके परिवार के चार लोगों के ईमेल और क्लाउड डेटा को हैक कर बिटकॉइन में रंगदारी की मांग की है।

Advertisement

Related posts

सहारनपुर पुलिस ने फ़रार चल रहे 25 हजार के इनमियाँ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, धारा 302 में जमानत कराकर चल रहा था फ़रार

Sayeed Pathan

एसएसपी इटावा ने 05 निरीक्षकों व 01 उपनिरीक्षक का किया स्थानांतरण

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय लोक अदालत संतकबीरनगर में कुल 19513 मामले हुए निस्तारित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!