Advertisement
संतकबीरनगर

डीएम ने सुरक्षित यातायात एवं यातायात नियमों का पालन करने सम्बंधी दिलाई शपथ

  • ‘मैं शपथ लेता हूँ कि सड़क पर वाहन चलाने के पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखूँगा,-डीएम

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा देशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सुरक्षित यातायात का संकल्प एवं यातायात नियमों का पालन करने सम्बंधी शपथ दिलाई गयी।

जिलाधिकारी ने शपथ पत्र को पढते हुए कहा कि – ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि सड़क पर वाहन चलाने के पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखूँगा, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊँगा, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूँगा, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनूँगा, कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊँगा, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूँगा, मैं हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूँगा, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।’’ जिसे उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दोहराते हुए सुरक्षित यातायात तथा यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

Advertisement

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित यातायात का संकल्प दिलाते हुए समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों के पालन की न केवल शपथ लें बल्कि उसका पालन भी हर हाल में सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों सहित स्कूलों आदि में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित यातायात एवं यातायात के नियमों का पालन करने सम्बंधित शपथ ली गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ श्वेता त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, ई0ओ0 मेंहदावल संदीप कुमार सरोज, ईडीएम राकेश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संत कबीर नगर जनपद के समस्त थानों पर, समाधान दिवस का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के गौरपार में ग्राम चौपाल, सचिव और प्रधान ने सुनी समस्या, विभागीय जिम्मेदार रहे नदारद

Sayeed Pathan

डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस, 43 मामलों में मात्र 02 मामलों का निस्तारण, डीएम ने कहा जनसामान्य के शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही समाधान दिवस का उद्देश्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!