संतकबीरनगर

एडीएम की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को पुनः संचालित करने को दिया निर्देश

संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का अनुदान प्रस्ताव प्रेषित करने एवं पुनः संचालित करने सम्बंधी बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र उपस्थित रहे।

बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि जनपद में ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र 2015 से रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित था परंतु भारत सरकार से अनुदान की धनराशि नहीं मिल पाने के कारण सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा 2020 में अनुबंध समाप्त कर दिया गया था। बैठक में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के पुनः संचालन हेतु नयी एजेंसी का आवेदन मंगाए जाने पर चर्चा हुई। अपर जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग से समन्वय कर नयी सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए जनपद में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को पुनः संचालित किया जाए।

Advertisement

इस अवसर पर सी0ओ0 सदर अंशुमान मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ओ0पी0 पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सेवा योजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकार रवीश चन्द्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संतकबीर नगर पुलिस की नाकाम विवेचना, पीड़ित के परिवार पर संदेह जताया और कर दिया घटना का इति सिद्धम

Sayeed Pathan

हज-2025 के लिए प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

Sayeed Pathan

कारोबारी के प्रतिष्ठान में स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण/क्रय/विक्रय/भण्डारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो:: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!