Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को शरद ऋतु में बसों के सुरक्षित एवं नियंत्रित संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे के दृष्टिगत बसों में सभी उपकरण सूचारू रूप से कार्यरत हों एवं चालक सभी मानकों का पालन करें। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षित संचालन के दृष्टिगत शरद ऋतु के दौरान एक विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और अधिकारी फील्ड में जाकर इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करें।

दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि बसों में निर्धारित क्वालिटी के रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, विद्युत वायरिंग की दशा ठीक हो, हेडलाइट बैंकलाइट टेल लाइट, साइड इन्डीकेटर लाइट इत्यादि सही दशा में कार्यरत हांे। उन्होंने कहा कि वाइपर आर्म ब्लेड की लम्बाई सही हो ताकि शीशे भली-भाँति साफ हों, जिससे कि चालक को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Advertisement

दयाशंकर सिंह ने कहा कि बस में यात्रा के दौरान यात्रियों को ठण्डी हवा से बचाने के लिए बसों के सभी खिड़कियों पर रबड सहित शीशे सही दशा एवं सही साइज के लगे हों तथा शीशे बंद करने एवं खोलने पर यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सुरक्षा हेतु वाहनों में एसएलडी अवश्य कार्यरत हो, रियर व्यू मिरर लगा हो तथा स्टेयरिंग एवं ब्रेक सिस्टम का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय। आउटलेड के समय एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों पर चालकों को कोहरे में सुरक्षित संचालन हेतु सावधान रहने हेतु ऐसे बस स्टेशन जहाँ पर पूरी रात्रि बसों का आवागमन होता है। रात्रि पाली हेतु सुपरवाइजर की तैनाती की जाय, जिन्हें कोहरे की स्थिति के दृष्टिगत बसों का संचालन यथावश्यक स्थगित/विलम्बित करने हेतु अधिकृत किया जाय।
बस चालक को दुर्घटना बाहुल्य स्थानएवं डायवर्जन्स की निरंतर जानकारी दी जानी चाहिए। बसों के दोषों का समय से निराकरण किया जाये एवं कार्याे की जाँच निरंतर की जाती रहे। तत्काल प्रभाव से निगम एवं अनुबन्धित बसों हेतु उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं सेवा प्रबन्धकों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement

Related posts

जेलर एवं अधीक्षक की तरह विभागीय वर्दी एवं रैंक बैज में दिखेंगे, कारागार विभाग के लिपिकीय संवर्ग के कर्मी-: कारागार मंत्री

Sayeed Pathan

लालगंज थाने पर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में किया गया समाधान दिवस का आयोजन, कुल 23 मामलों में 10 मामलों का हुआ निस्तारण

Sayeed Pathan

बस्ती जनपद के अजय कुमार ने संभाला प्रयागराज SSP का पदभार: दुबई की 45 लाख की नौकरी छोड़कर 2011 में बने थे IPS

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!