Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

नाबालिग से दुष्कर्म की दो घटनाओं के मामले मे वाँछित, 15 हजार का इनामिया अभियुक्त सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।  दिनांक 04.01.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म व मारपीट के मामले मे वाँछित 15 हजार का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सोनम कुमार* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल  राजीव कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 04 / 2023 धारा 376 / 504 / 323 भा0द0वि0 व 4 / 5 पाक्सो एक्ट मे वांछित इनामिया अभियुक्त नाम पता शैलेन्द्र यादव पुत्र देवनरायन यादव निवासी जब्बार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को बाराखान पुलिया के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- शैलेन्द्र यादव पुत्र देवनरायन यादव निवासी जब्बार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

घटना के संबंध मे पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 04 / 2023 धारा 376 / 504 / 323 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

Advertisement

विवरणः- उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 01.01.2023 को वादिनी की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिस संबन्ध में वादिनी (पीड़िता की माता) द्वारा उलाहना देने पर वादिनी व पीडिया के साथ मारपीट की घटना कारित की गयी । इस घटना पर वादिनी द्वारा लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना मेहदावल पुलिस द्वारा उक्त वांछित ईनामिया अभियुक्त को आज दिनांक 04.01.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0  लालजी यादव, हे0का0 सर्वानन्द सिंह, हे0का0 पप्पू सिंह, हे0का0 अनिल यादव, का0 कृष्ण कुमार गौड़, का0 संजीव यादव ।

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

जनपद में मिशन शक्ति अभियान* के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल  राजीव कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 526 / 2022 धारा 376 / 506 भा0द0वि0 तथा ¾ पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता बुद्धिराम निषाद पुत्र कुमार उर्फ राम कुमार निषाद निवासी सुअरहवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को रोडवेज तिराह के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध मे वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मेहदावल पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 लालजी यादव, का0 बृजेश सिंह, का0 शत्रुहन सिंह ।

Advertisement

 

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, 01 अदद आला नकब, 01 अदद पेचकश, 01 अदद पिलास, 02 अदद टार्च, 02 अदद चाकू के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

Advertisement

जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा  दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  जयवर्धन सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनांक 04.01.2023 को समय 00.50 बजे सुरैना गांव के पंचायत भवन से 04 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. बलिराम उर्फ भकोले पुत्र रामप्रीत निवासी सुरैना थाना धनघटा, 2. मुन्ना पुत्र मोहराव निवासी सुरैना थाना धनघटा, 3. अक्षय चौहान पुत्र राम प्यारे निवासी सुरैना थाना धनघटा, 4. दिनेश पुत्र मल्लु निवासी सुरैना थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर को 01 अदद आला नकब, 01 अदद पेचकश, 01 अदद पिलास, 02 अदद टार्च, 02 अदद चाकू साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0स0 011 / 2023 धारा 401 भादवि, मु0अ0सं0 09 / 2023 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम (बलिराम उर्फ भकोले उपरोक्त) व 10 / 2023 धारा 4 / 25 बनाम शस्त्र अधिनियम (बनाम मुन्ना उपरोक्त )पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. बलिराम उर्फ भकोले पुत्र रामप्रीत निवासी सुरैना थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर ।
2. मुन्ना पुत्र मोहराव निवासी सुरैना थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर ।
3. अक्षय चौहान पुत्र राम प्यारे निवासी सुरैना थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर ।
4. दिनेश पुत्र मल्लु निवासी सुरैना थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर

Advertisement

कुल बरामदगी-
01 – 02 अदद नाजायज चाकू ।
02 – 01 अदद आला नकब ।
03 – 02 अदद टार्च ।
04 – 01 अदद पेंचकश ।
05 – 01 अदद पिलास ।

पूछताछ विवरण- अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि हम सभी का एक संगठित गिरोह है हम लोग आपस में योजना के अनुसार अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियानवी लाभ के लिए चोरी / नकबजनी करते है तथा चोरी में मिले हुए सामान व जेवरात को बेंचकर मिलें पैसों को आपस में बाँट लेते है । हम लोग दिन में घूम टलहकर रेकी कर चोरी हेतु मकान को चिन्हित कर लेते हैं तथा रात मे किसी जगह पर इकट्ठा होकर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं जिससे हमारा जिविकोपार्जन चलता है आज हम लोग एक मकान में चोरी करने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-
उ0नि0 अशोक कुमार दुबे, कां0 रंजन कुमार, का0 हरीश कुमार सिंह, कां0 अनिरुद्ध प्रसाद ।

 

Advertisement

*अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की कार्यवाही के अन्तर्गत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना महुली पुलिस द्वारा* 10 अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त नाम पता विनोद कुमार पुत्र तुफानी निवासी बंडा बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 08 / 2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* प्रभारी चौकी काली जगदीशपुर उ0नि0 श्री हरिकेश भारती मय हमराह ।

*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 09 अभियुक्त गिरफ्तार*
• थाना को0 खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 2545 द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल –* पीआरवी 2545 को थाना को0 खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत चमरहु से इवेन्ट संख्या 01735 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में 01 व्यक्ति ( नाम पता रमेश पुत्र रमाकोमल निवासी बनोहिया थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर समय से पहुंचकर में पहुँचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जरिए एम्बुलेंस 108 से जिला चिकित्सालय भेजवाया गया तथा घटना के संबन्ध में थाना को0 खलीलाबाद को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवाकर उसकी जान बचायी गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।

*पीआरवी स्टाफ –* मु0आ0 सुदामा प्रसाद, म0मु0आ0 माधुरी मिश्रा, म0आ0 नीतू गौड़, हो0चा0 रवीन्द्र यादव ।

Advertisement

*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 85 वाहनो से 68,000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*

आज दिनांक 04.01.2023 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 85 वाहनों से 68,000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

‘सर सलामत तो जीवन सलामत”:: प्रभारी यातायात ने मोटरसाइकिल चालको को हेलमेट लगाने व यातायात नियमों के बारे में किया जागरुक

Sayeed Pathan

महीने की इस तारीख को चलेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान, गर्भवती की विशेषज्ञ चिकित्‍सक करेंगे जांच

Sayeed Pathan

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को, 20 वर्ष की क़ैद 10,000 रुपये अर्थदण्ड की सज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!