Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर:: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को:- जनपद न्यायाधीश

संतकबीरनगर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है।

लोक अदालत में पक्षकार स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे सकता है। लोक अदालत में सुलह योग्य फौजदारी मामले, दिवानी वाद, भरण पोषण वाद, मोटर अधिनियम वाद, स्टांप वाद/पंजीयन वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, किराएदारी वाद, चेक बाउंस से संबंधित मामले, बैंक लोन मामले, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र से संबंधित मामले, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी से संबंधित शमनीय वाद, वन अधिनियम के मामले, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत समनीय वाद, स्थाई लोक अदालत के मामले, गृह कर, जल कर, बाट माप अधिनियम के मामले, नगर पालिका-नगर निगम संबंधी मामले एवं स्थानीय विधियों के अंतर्गत सुलह योग्य वाद निस्तारित कराए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वैवाहिक एवं पारिवारिक मामलों का भी निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है। ऐसे पारिवारिक मामलों जो किसी न्यायालय में लंबित नहीं है वो प्री-लिटिगेशन स्तर पर पक्षकार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है जिसका आदेश सिविल न्यायालय की डिग्री के समान होगा। इसके अतिरिक्त अभिवाक सौदेबाजी से भी फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है। जनपद के समस्त सम्मानित जनमानस से अपील है की दिनांक 11 फरवरी 2023 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराते हुए सफल बनावे।

Advertisement

(देवेन्द्र सिंह)
जनपद न्यायाधीश
संत कबीर नगर

Advertisement

Related posts

महिला थाना के मध्यस्थता से तीन परिवारों का मनमुटाव हुआ खत्म, खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राज़ी

Sayeed Pathan

पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने सहित, संतकबीरनगर पुलिस ने किए ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ, चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, विज्ञान किट तथा पुस्तकों का सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!