Advertisement
अन्य

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में, सीडीओ, डीसी मनरेगा, समाजकल्याण, जल निगम अधिकारियों को दिया कड़ा निर्देश

  • मंत्री/प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास विभाग के कार्यो की किया समीक्षा।

संत कबीर नगर ।  राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निरीक्षण भवन में विकास विभाग के कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा किया।

मंत्री ने विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण गॉवों में चौपाल लगाकर विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए इसे सुनिश्चित करें कि कही कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित तो नही है। ऐसा पाये जाने पर अविलम्ब कार्यवाही पूर्ण कराते हुए पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाया जाए।

Advertisement

मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को भी चौपाल लगा कर ग्रामीणों को पेंशन आदि सहित अन्य संचालित योजनाओं के बारे में बताने के निर्देश दिये।

अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को हर घर नल योजना अन्तर्गत सर्वे कर प्रत्येक घर तक पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पानी की पाइपो को सड़क क्रास करवाते समय अक्सर तोड़ कर छोड़ दिया जाता है इसे तत्काल मरम्मत कराया जाए।

Advertisement

मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार को निर्देशित किया कि वे स्वयं समय-समय पर विकास विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा करते रहें तथा कार्यो/योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन भी करें।

मंत्री द्वारा डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित किया कि स्वंय सहायता समूह की बहनों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रक्रियागत समस्या का अबिलम्ब समाधान कराया जाए। जिससे उन्हें अपने कार्यो एवं उत्पादों को अच्छे स्तर तक विकसित करने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा कैन्टीन खोलने हेतु जागरूक किया जाए, जिससे महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।

Advertisement

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने  मंत्री  के दिशा निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए उसका शतप्रतिशत अनुपालन कराने हेतु आश्वस्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा जीशान रिजवी, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, मुख्य पशु चिक्त्सिधिकारी डा0 संजय यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधि0 अभि0 जल निगम संजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, सहायक अभिन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अंकुर वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस के अवसर पर बैठक, अल्लामा इक़बाल को याद करते हुए, उर्दू के विकास पर हुई चर्चा

Sayeed Pathan

अवैध अस्पतालों पर चला प्रशासन का डंडा,एक क्लिनिक सीज़

Sayeed Pathan

दिल्ली में सुबह 1.7 डिग्री तापमान सहित पूरा उत्तर भारत, कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!