Advertisement
संतकबीरनगर

20 महीने बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक से दूर रहे सदस्य गण, मात्र 24 सदस्यों की मौज़ूदगी में रखा गया 5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रताव

सेमरियावां,संतकबीरनगर। मंगलवार को सभी अटकलों पर विराम लग गया जब लगभग 20 महीने बाद ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख मजहरुन्निशा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

Advertisement

आप को बतादें की इस बैठक से सैकड़ो सदस्य अनुपस्थित रहे, कुर्सियां खाली रहकर खुद सदस्यों का इंतेज़ार करती रहीं लेकिन सदस्यों का कहीं अता पता नहीं रहा, खाली कुर्सियो को देख अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि सदस्य गण वर्तमान ब्लॉक प्रमुख से नाराज़ चल रहे हैं, हालांकि सदस्यों की अनुपस्थिति का सही कारण का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन बैठक में उपस्थित सदस्यों की संख्या न के बराबर दिखाई देना सोचनीय विषय है,

बैठक में खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 5 करोड़ की परियोजनाओं का प्रस्ताव सदन में रखा। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। लगभग 12 बजें शुरू हुई सदन की कारवाई में 239 सदस्यों के सापेक्ष 24 क्षेत्र पंचायत सदस्य 5 ग्राम प्रधान व दो जिला पंचायत सदस्य की मौजूदगी में बैठक की प्रकिया शुरु हुई। बैठक में 121 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष 24, 113 ग्राम प्रधान के सापेक्ष 5 व 5 जिला पंचायत सदस्यों के सापेक्ष 2 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। 1.30 बजें सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक के बाद सचिव खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि सदन में विभिन्न मदो के लिए लगभग 5 करोड़ की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही में जो क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित नहीं थे वे 25 फरवरी तक कार्य गारंटी जारी हैं। कार्य योजना बैठक के बाद कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई, उसके बाद कार्य योजना जिला पंचायत को सौपी विचार। इस जिले में एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य गौहर अली खां, जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा, साजाद खान, सूर्य मणि, बदरे आलम, सहित अन्य लोग मौजूद हैं। 5 थानों की पुलिस के साथ एसडीएम, सीओ, एसपी मौजूद रहे,

सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक को कुशल प्रदत्त माने जाने के लिए जहां सीओ सदर अंशुमान मिश्रा, एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश चन्द्र सहित दुधारा, धर्मसिंहवा, बेलहर, महुली व बखिरा थाने की पुलिस फ़ोर्स तैनात कर रही है तो उसी समय ड्रोन कैमरों के साथ कैम्प में व्यवस्थाओं की निगरानी हो रही है।

Advertisement

क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान , प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों को सदन की कार्रवाई में प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि जब प्रशासनिक अमले से  इसकी जानकारी नही मिल पाई की आखिर मीडिया को कवरेज से क्यों रोका गया, जो मीडिया के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,  क्षेत्र पंचायत की बैठक सेमरियावां ब्लॉक कैम्पस पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा  बैठक ड्रोन कैमरे की निगरानी में हुई।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से रविवार को मिले 18 कोरोना पॉज़िटिव,

Sayeed Pathan

एसपी के निर्देशन व एएसपी के मार्गदर्शन में संतकबीरनगर पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

भाजपा से बागी अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी पवन जायसवाल का जनसंपर्क तेज़, जनता का समर्थन देख भाजपा में बौखलाहट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!