संत कबीर नगर । जिले के कोतवाली ख़लीलालाबाद अंतर्गत मगहर पुलिस चौकी के निकट का जमीनी विवाद लगातार बढ़ता नजर आ रहा है मामला यहां तक पहुंच चुका है कि, अपने कब्जे को लेकर डीएम और एसपी को प्रार्थना पत्र दे रहे हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ते नजर आ रहे हैं हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि आरोप-प्रत्यारोप में लोग सियासी जामा पहनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं यहां तक की पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक पर हस्तक्षेप के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं, हालांकि यह जांच का विषय है । तहसील प्रशासन इस मामले को देख एक कमेटी गठित कर दिया है जो उक्त जमीन के मालिकाना हक को जाहिर करने का काम करेगी ।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले रघुनंदन नाम का एक व्यक्ति डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने की कोशिश की थी मामला सामने यह आया था कि उसकी जमीन पर मगर के ही कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं ।
इसी प्रकरण के संबंध में आज दिनांक 26 फरवरी को थाना कोतवाली खलीलाबाद में, जाफर, एखलाख, और शाहिद नामक 3 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि रघुनंदन नाम का व्यक्ति ड्रामेबाज है झूठा है हम लोगों की जमीन 40 साल से कब्जे में है वह मन बढ़ी करके कब्जा करने की कोशिश कर रहा है ऐसा हम सब नहीं होने देंगे इस मामले में आज भी पूर्व विधायक के हस्तक्षेप का मामला सामने आया है,
रविवार को जब थाना कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी इस बाबत कोई निर्णय नहीं ले पाए तो उन्होंने एसडीएम खलीलाबाद को प्रकरण की जानकारी दी, इस दौरान एसडीएम खलीलाबाद कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों की बात सुनी और गठित कमेटी के द्वारा जांच करके कार्यवाही करने की बात कही है
माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने इस मामले में अगर हीला हवाली की तो मामला गंभीर हो सकता है और बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता,इसकी पुष्टि खुद प्रार्थना पत्र देने वाले ने की है
हालांकि पुलिस प्रशासन इस पर पूरी तरह से मुस्तैद है कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस पूरी तरह से चुस्त है, ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी, अगर आरोप-प्रत्यारोप के बीच किसी ने शांति व्यवस्था का उल्लंघन किया तो उसके साथ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी