Advertisement
संतकबीरनगर

नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद पर किया कार्यभार ग्रहण

  •  शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप जनता की भलाई से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना शीर्ष प्राथमिकता-डीएम।

संत कबीर नगर । जनपद के नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार ने आज पूर्वांन्ह कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहॅुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा उपस्थित रहें। नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार यू0पी0 कैडर के 2014 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं।

Advertisement

कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने मीडिया बन्धुओं से मुखातिब होते हुए बताया कि वे गाजीपुर जिले के मूल निवासी है, जवाहर नवोदय विद्यालय, मऊ से प्रारम्भिक शिक्षा लेने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में बीटेक की उपाधि हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी, जनपद बदायूं एवं सीतापुर में मुख्य विकास अधिकारी तथा जनपद भदोही में विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में कार्य कर चुके है।

Advertisement

मीडिया द्वारा जनपद में जिलाधिकारी के रूप में उनकी प्राथमिकताएं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों का धरातल पर क्रियान्वयन करना, सरकार की जन-कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं/कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करना तथा जनता दर्शन, संपूर्ण समाधान दिवस, एवं थाना दिवसों आदि के दौरान आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था का बेहतर क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अभय मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी चतुर्वेदी, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

अल्पसंख्यक बच्चों की के.वाई.सी.पूर्ण करें विद्यालय, अन्यथा प्रबंधक/ प्रधानाचार्यों के विरुद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही-:तन्मय पांडेय

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पौली रोजगार मेला:: टाटा, फ्लिपकार्ट, अमेजोन इंडिया सहित 10 बड़ी कंपनियों के द्वारा 87 बेरोजगारों को दिया जॉब ऑफर

Sayeed Pathan

परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ान के लिए, गांव – गांव में अलख जगा रहा है सारथी वाहन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!