Advertisement
संतकबीरनगर

डीएम ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया ये निर्देश

  • डीएम ने जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षा को सफल, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा जनपद में चल रही हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, हीरा लाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद, सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदाव खलीलाबाद सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं को तनावमुक्त होकर अपनी पूर्व की तैयारी के अनुसार परीक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र भ्रमण कर स्टैटिक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थित का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी संदीप कुमार ने परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के दृष्टिगत स्कूल के प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा, उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रखी जाएं, इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की शुचिता बनाये रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। इस कार्य में यदि किसी भी केन्द्र व्यवस्थापक या सह केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह सहित सम्बंधित केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

Related posts

कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों की पहचान कर, सरकार से मिलेगी ये मदद

Sayeed Pathan

न्‍यायालय के अधिवक्‍ताओं व कर्मचारियों को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा

Sayeed Pathan

श्याम सुंदर वर्मा से गले मिलकर भाई भाई की दुहाई देते हुए क्या साबित कर रहे हैं पवन छापड़िया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!