Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए:- स्वास्थ्य समिति की बैठक में बोले डीएम

  • डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति (शासी निकाय) के कार्यक्रमों/संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अगवत कराया। जिलाधिकारी ने विभिन्न संचारी रोगों की रोकथाम पर प्रभवी नियत्रंण एवं कार्यवाही के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। सभी केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से वजन मशीन होना चाहिए, जहा पर नही वहा पर एक सप्ताह के अन्दर खरीद लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निमोनिया एवं डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु का गहन अध्ययन कर उससे बचाव हेतु विशेष प्रयास किया जाए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद को टी0बी0 मुक्त कराये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

जनपद में दिनांक 24 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक सक्रिय टी0बी0 खोज अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ टी0बी0 से बचाव, सावधानियां लक्षण एवं इलाज आदि के बारे में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य योजनाओं/कार्यक्रमों के संचालन एवं आउटपुट की सतर्क मॉनीटरिंग भी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यो का फीड बैक भी जनसामान्य से लिया जाता रहे।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे स्वास्थ्य विभाग को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। उन्होंने सभी अधीक्षकों को लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
बैठक में विकास खण्ड बघौली एवं नाथनगर में आशाओं के भुगतान समय से नही किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये अन्यथा की दशा में सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना मे भुगतान की स्थिति, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित को दिये।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मोहन झा, डा0 वी0पी0 पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा जीशान रिजवी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एस0 रहमान, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0डी0 ओझा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

अन्‍तराल दिवस पर 120 महिलाओं ने चुना अन्‍तरा इंजेक्शन::ACMO

Sayeed Pathan

जेई/एईएस केस मैनेजमेण्ट के बारे में चिकित्सा अधिकारी किए गए प्रशिक्षित

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में रविवार को मिले, 32 नए कोरोना पॉज़िटिव, मरने वालों की संख्या हुई 18

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!