दिल्ली एन सी आर

रेप से जुड़े बयान बयान पर, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन पीड़ितों के बारे में जानकारी देने के लिए जारी किया गया है जिनका ज़िक्र राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया था। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में कहा था कि वे पीड़िता उनसे यौन उत्पीड़न के मामले में सुरक्षा की उम्मीद लिए मिली थीं। राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान महिला उत्पीड़न को लेकर कई और भी बयान दिए थे।

राहुल गांधी ने क्या बयान दिया था?

इन बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस ने अब कुछ सवालों की शक्ल में राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है। कांग्रेस सांसद ने जम्मू कश्मीर में एक बयान देते हुए कहा था “मेरी मुलाक़ात एक बलात्कार पीड़िता से हुई थी, उस वक्त मैंने लड़की से पूछा था कि क्या हमें पुलिस को फोन करना चाहिए तो उसने फोन करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि इससे उसको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा”

Advertisement

Advertisement

अब दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से जवाब तलब किया है कि वह इन पीड़ित महिलाओं की जानकारी साझा करें, हालांकि इस मामले में अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कांग्रेस ने कहा ‘बोखला गई है सरकार’

कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के इस नोटिस को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि इस नोटिस का कानून के अनुसार उचित समय पर जवाब देंगे। यह नोटिस इस बात का सबूत है कि सरकार घबराई हुई है। यह नोटिस लोकतंत्र, महिला सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विपक्ष की भूमिका को कमजोर करने का नवीनतम प्रयास भी है। राहुल गांधी के आवास के निकट पुलिसकर्मियों की मौजूदगी वाली तस्वीरें साझा करते हुए कांग्रेस ने दावा किया, ‘तस्वीरें गवाह हैं कि तानाशाह डरा हुआ है।’

Advertisement

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया, ‘अडाणी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के रिश्ते पर राहुल गांधी के सवालों से बौखलाई सरकार पुलिस के पीछे छिप रही है। ‘

01 अप्रैल से किसानों के लिए ट्यूबवैल की बिजली मिलेगी मुफ्त :- उपमुख्यमंत्री

Advertisement

Advertisement

Related posts

मस्जिद का ताला खुलवाने के लिए, नई दिल्ली रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ, अंजुमन खुद्दामुल इस्लाम हिन्द, करेगा धरना प्रदर्शन

Sayeed Pathan

कोरोना संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी,रखे गए ऑक्सीजन पर

Sayeed Pathan

नया श्रम कानून- 15 मिनट ज्यादा काम भी माना जाएगा ओवरटाइम, केंद्र सरकार देने जा रही है श्रमिकों को सौगात

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!