Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

थाना धनघटा पुलिस ने बड़े जुआ अड्डे का किया पर्दाफाश, एक लाख बाइस हजार रुपया मालफड़ के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार

संत कबीर नगर । धनघटा पुलिस ने बुधवार को बड़े जुआरी अड्डे का पर्दाफाश किया है साथ ही 1,22000 रुपए मालफड़ के साथ 6 खिलाड़ियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धनघटा  जयवर्धन सिंह मय हमराह उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, उ0नि0  धर्मेन्द्र यादव, का0 हिमांशु मिश्रा ,का0 विशाल कुमार सिंह, का0 पंकज यादव व का0 मुकेश पाल द्वारा मुखवीर खास की सूचना पर शनिचरा बाजार स्थित राघव शर्मा के मकान/दुकान में शिवकुमार मौर्या के किराए के कमरे में जुआ खेल रहे 06 व्यक्तियों 1. विशाल अग्रहरी पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी ग्राम गायघाट थाना महुली जनपद संत कबीर नगर 2. विजय कुमार पुत्र रामबचन साकिन बण्डा बाजार थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर 3. शिवकुमार मौर्या पुत्र हरिवंश मौर्या साकिन लखुआ पाकर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 4. रेहान उर्फ मो0 जैनूल पुत्र मुनीर अहमद साकिन भभौरा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर 5. मनोहर पुत्र रामजी वर्मा साकिन उमरिया बाजार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर 6. मनिष कुमार पुत्र दीनानाथ साकिन उमरिया बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर को कुल मालफड़ एक लाख बाईस हजार रूपया (1,22,000), जामा तलाशी 10,000 रु0, 05 अदद मोबाईल फोन तथा 02 अदद ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 163/2023 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

*बरामदगी का विवरण* – विशाल अग्रहरी की जामा तलाशी से 500 रुपया व 01 अदद वन प्लस मोबाईल, विजय कुमार की जामा तलाशी से 4000/- रुपये, शिवकुमार मौर्या की जामा तलाशी से 1000/- रूपया व 01 अदद पैड मोबाईल व 01 अदद एमआई का मोबाईल, रेहान की जामा तलाशी से कुल 3000/- रु व मनोहर की जामा तलाशी से कुल 2000/- रु0 तथा 01 अदद वीवो मोबाईल, मनीष कुमार की जामा तलाशी से 1500/- रुपये व 01 अदद आईफोन 14 प्रो बरामद हुआ । सफेद रंग के गमछे में फड़ पर 500 सौ के कुल 244 नोट कुल रुपये एक लाख बाईस हजार तथा दो अदद ताश के गड्डी ( एक गड्ड़ी मे 52 अदद तथा दुसरी गड्डी मे 50 अदद ताश के पत्ते) बरामद हुआ साथ ही 02 अदद मोटरसाईकिल लावारिश बरामद हुआ ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1 प्र0नि0 धनघटा जयवर्धन सिंह
2. उपनिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ।
3. उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव ।
4. का0 हिमांशु मिश्रा ,का0 विशाल कुमार सिंह, का0 पंकज यादव व का0 मुकेश पाल ।

Advertisement

Related posts

सड़क सुरक्षा माह-2023:: परमहंस प्रभारी यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र / छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में दी गयी जानकारी

Sayeed Pathan

टिकैत नगर पुलिस ने 16 लाख कीमत की मार्फिन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

यूपी : 24 अप्रैल से पहले ग्राम पंचायत चुनाव कराने की तैयारी !

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!