Advertisement
संतकबीरनगर

जिलाधिकारी ने मदरसा बोर्ड परीक्षा के संबंध में प्रस्तावित, 12 परीक्षा केंद्रों की मांगी आख्या रिपोर्ट

  • डीएम की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट साभागार में मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 हेतु परीक्षा केन्द्रों के गठन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

समिति के सदस्य/सचिव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जनपद के 72 मदरसो के कुल 3494 छात्रों ने परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन किया है, जिसके सापेक्ष मानक के अनुरुप कुल 12 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्य/सचिव के समिति को निर्देशित किया है कि सभी प्रस्तावित 12 परीक्षा केन्द्रों के आधारभूत संरचना के सम्बन्ध में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम से जांच कराकर समिति के समक्ष सत्यापन आख्या प्रस्तुत करें, जिससे परीक्षा केन्द्रो के सम्बन्ध में उचित निर्णय लिया जा सके।

Advertisement

इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार,अपर पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य हशमुल्लाह मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बहरुल उलूम खलीलाबाद एवं प्रधानाचार्य सेराजुद्दीन निजामी मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत रिजविया दशावां, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा “वादी संवाद दिवस” पर थाना बखिरा का किया गया निरीक्षण

Sayeed Pathan

हत्या के 04 आरोपियों को आजीवन कारावास, और 50-50 हजार के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

Sayeed Pathan

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-:तम्बाकू सेवन से हर रोज़ तीन हज़ार लोगों की होती है मौतें,,तम्बाकू से 40 तरह के कैंसर, 25 अन्य बीमारियों का खतरा :: डॉ. सूर्यकान्त

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!