गुजरात । सूरत कोर्ट में गुरुवार सुबह से ही गहमागहमी थी. मानहानि केस में राहुल गांधी पर फैसला आना था. कोर्ट परिसर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल रखा था. जमकर नारेबाजी हो रही थी. सुबह के करीब 11 बज रहे होंगे, जब राहुल गांधी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ अदालत में दाखिल हुए. राहुल के पहुंचने के दो मिनट के भीतर अदालत ने उन्हें दोषी करार दे दिया. जब कोर्ट ने ये तय कर दिया कि राहुल गुनहगार हैं, तब सजा को लेकर दोनों ओर से बहस शुरू हुई.
राहुल गांधी को कठघरे में बुलाया गया. अदालत ने पूछा कि आपको क्या कहना है. तब राहुल ने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला, मेरे बयान से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. बाद में उन्होंने कहा कि ये बयान उन्होंने पॉलिटिकल लीडर की हैसियत से दिया. राहुल के बोलने के बाद कोर्ट की कार्यवाही आगे बढ़ी. कोर्ट में मौजूद राहुल गांधी के वकील ने कहा कि उन्हें दया नहीं चाहिए . वो माफी नहीं मांगेंगे.