संतकबीरनगर । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने कापी राईट एक्ट के अन्तर्गत लिवाइस व जारा कंपनी की नकली जींस और शर्ट का कारोबार करने वाले 03 दुकानों से भारी मात्रा में नकली जीन्स और शर्ट बरामद किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने सोमवार को बरदहिया बाजार स्थित 03 दुकानों – रियल गारमेन्ट्स से लिवाइस कम्पनी की कुल नकली जीन्स पैंट 204 व रॉयल टच दुकान से लिवाइस कम्पनी की नकली कुल जीन्स पैंट 224 नग, लिवाइस कम्पनी की कुल नकली शर्ट 116 नग, लिवाइस कम्पनी के 25 टैग प्रिन्ट बैंग, जारा कम्पनी के नकली जीन्स पैंट कुल 264 नग तथा श्रीराम एण्ड सन्स गारमेन्ट्स से लिवाइस कम्पनी की नकली जीन्स पैंट कुल 163 नग, लिवाइस कम्पनी की नकली कुल 152 नग शर्ट, जारा कम्पनी की नकली कुल जीन्स पैंट 50 नग, जारा कम्पनी की नकली कुल शर्ट 360 नग ( कुल 1533 जींस व शर्ट्स ) बरामद किया है ।
इस सम्बंध में पुलिस ने थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/2023 धारा 420 भा0दवि0,63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 103,104 व्यापार और पण्य वस्तु चिह्न अधिनियम 1958 पंजीकृत किया गया है ।
बरामदगी टीम – उ0नि0 राधेश्याम प्रसाद, उ0नि0 राजेश यादव, म0उ0नि0 प्रतिभा सिंह, चीता औद्योगिक, चीता बरदहिया ।
कम्पनी की टीम- जांच अधिकारी नैत्रिका कन्सल्टिंग इ0प्रा0लि0 अखिलेश पुत्र महाराज सिंह, महेश सिंह,आनन्द कुमार,लक्ष्मीनारायण,शैलेश विश्वकर्मा व बलराम विश्वकर्मा