संत कबीर नगर । नगर निकाय चुनाव जैसे करीब आ रहे हैं वैसे वैसे नगर पंचायत और नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों के सहयोग के लिए टिकट की दावेदारी में लग गए हैं
जहां भाजपा सपा और बसपा जैसे दल से कई लोगों ने टिकट की दावेदारी पेश की है। वहीं नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी में लग गए हैं ।और ख़लीलाबाद कि जनता को यह विश्वास दिला रहे हैं कि,अगर मुझे अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो मैं ख़लीलाबाद को एक नया रूप दूंगा,जो विकास के मामलों में उत्तर प्रदेश के नक्से में प्रथम दिखेगा ।
टिकट की दावेदारी के लिए जिस तरह और लोग रोड शो और जनसंपर्क साथ रहे हैं उसी तरह रअजेश कुमार वर्मा भी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से दावेदारी पेश की है श्री वर्मा जन संपर्क साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसी क्रम में श्री वर्मा लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं और दम खम भी दिखा रहे हैं कि हमें पार्टी से टिकट मिला दो भारी मतों से जीत कर दिखाएंगे ।
वैसे तो अभी भाजपा से कई लोगों ने रोड शो और जनसंपर्क साधा है और साध भी रहे हैं, लेकिन जनसमर्थन किसे मिलेगा और टिकट किसे मिलेगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है,
विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी तमाम दावेदारी को देख शांत बैठी हुई है लेकिन राजनीतिक दल शांत बैठ कर भी बहुत कुछ गुणा गणित लगा रहे हैं कि किसे प्रत्याशी बनाया जाय जो जीत हासिल कर पार्टी का सम्मान बचाये ।
बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की जनता पूर्व अध्यक्ष को छोड़ अपना नया अध्यक्ष चुनने का मन बनाया है इसलिए विभिन्न पार्टियां इसको भी ध्यान में रखते हुए अभी टिकट बंटवारे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और बहुत ही सोच समझकर प्रत्याशी घोषित करना चाहती हैं अब देखना यह है कि विभिन्न पार्टियां रोड शो करने वाले प्रत्याशी उतारती है या किसी सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत को उतारती है
देखा जाय तो राजेश कुमार वर्मा एक अच्छे छवि के व्यक्ति हैं, जिसका समर्थन इनके समाज के साथ ही अल्पसंख्यक समाज और व्यापारी समाज मे अच्छी पकड़ दिखाई दे रही है । लेकिन पार्टी इनपर कितना विश्वास करती है ये पार्टी का विषय होगा,
फिर भी राजेश कुमार वर्मा अपना दमखम लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जनसंपर्क और रोड शो कर संदेश देना चाहते हैं कि मैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा दो भारी मतों से विजई होऊँगा ।