Advertisement
संतकबीरनगर

नगर निकाय चुनाव 2023:: भाजपा के न.पा.प. ख़लीलाबाद अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा ने किया जनसंपर्क, कहा विकास के मामलों में ख़लीलाबाद को बनाऊंगा यूपी में नम्बर वन

संत कबीर नगर । नगर निकाय चुनाव जैसे करीब आ रहे हैं वैसे वैसे नगर पंचायत और नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों के सहयोग के लिए टिकट की दावेदारी में लग गए हैं

जहां भाजपा सपा और बसपा जैसे दल से कई लोगों ने टिकट की दावेदारी पेश की है। वहीं नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी में लग गए हैं ।और ख़लीलाबाद कि जनता को यह विश्वास दिला रहे हैं कि,अगर मुझे अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो मैं ख़लीलाबाद को एक नया रूप दूंगा,जो विकास के मामलों में उत्तर प्रदेश के नक्से में प्रथम दिखेगा ।

Advertisement

टिकट की दावेदारी के लिए जिस तरह और लोग रोड शो और जनसंपर्क साथ रहे हैं उसी तरह रअजेश कुमार वर्मा भी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से दावेदारी पेश की है श्री वर्मा जन संपर्क साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसी क्रम में श्री वर्मा लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं और दम खम भी दिखा रहे हैं कि हमें पार्टी से टिकट मिला दो भारी मतों से जीत कर दिखाएंगे ।
वैसे तो अभी भाजपा से कई लोगों ने रोड शो और जनसंपर्क साधा है और साध भी रहे हैं, लेकिन जनसमर्थन किसे मिलेगा और टिकट किसे मिलेगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है,

Advertisement

विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी तमाम दावेदारी को देख शांत बैठी हुई है लेकिन राजनीतिक दल शांत बैठ कर भी बहुत कुछ गुणा गणित लगा रहे हैं कि किसे प्रत्याशी बनाया जाय जो जीत हासिल कर पार्टी का सम्मान बचाये ।

Advertisement

बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की जनता पूर्व अध्यक्ष को छोड़ अपना नया अध्यक्ष चुनने का मन बनाया है इसलिए विभिन्न पार्टियां इसको भी ध्यान में रखते हुए अभी टिकट बंटवारे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और बहुत ही सोच समझकर प्रत्याशी घोषित करना चाहती हैं अब देखना यह है कि विभिन्न पार्टियां रोड शो करने वाले प्रत्याशी उतारती है या किसी सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत को उतारती है

देखा जाय तो राजेश कुमार वर्मा एक अच्छे छवि के व्यक्ति हैं, जिसका समर्थन इनके समाज के साथ ही अल्पसंख्यक समाज और व्यापारी समाज मे अच्छी पकड़ दिखाई दे रही है । लेकिन पार्टी इनपर कितना विश्वास करती है ये पार्टी का विषय होगा,

Advertisement

फिर भी राजेश कुमार वर्मा अपना दमखम लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जनसंपर्क और रोड शो कर संदेश देना चाहते हैं कि मैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा दो भारी मतों से विजई होऊँगा ।

Advertisement

Related posts

क्षय रोगियों की पहचान में अहम भूमिका निभा रहे हैं निजी चिकित्‍सक, 1127 क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ 874 क्षय रोगियों को स्‍वस्‍थ भी बनाया है:-सीएमओ

Sayeed Pathan

अपर मुख्य सचिव गृह उ.प्र. व ए.डी.जी. कानून व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा, महामहिम राष्ट्रपति के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मगहर कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर:: राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को, इन मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर कराया जा सकता है निस्तारण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!