Advertisement
अपराधउतर प्रदेशप्रयागराज

अतीक और अशरफ के हत्यारों से पुलिस ने 17 घण्टों में पूछे ये 22 सवाल

प्रयागराज: माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीन शूटर्स को रविवार शाम ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रयागराज की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में तीनों हत्यारों को पेश किया गया था. उसके बाद ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज गया. दोनों भाइयों की हत्या करते ही तीनों हत्यारों ने मौका-ए-वारदात पर सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने तीनों शूटरों से करीब 17 घंटे तक पूछताछ की. जिसमें शूटर्स से 22 सवाल पूछे गए.

हुआ कुछ यूं था कि 15 अप्रैल की रात बरामदगी के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज पुलिस लेकर पहुंची, तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन शूटर्स लवलेश तिवारी, मोहित ऊर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य मीडिया कर्मी के भेष में पहुंचे और माफिया ब्रदर्स की बाइट लेने लगे. इसी बीच तीनों ने फायरिंग कर दी. 16 सेकंड में 14 राउंड फायरिंग की, जिसमें मौके पर ही अतीक और अशरफ की मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

आइए जानते हैं सवालों की फेहरिस्त…

  1. मर्डर करने का क्या मकसद है?
  2. मर्डर करने की साजिश कब रची गई?
  3. मर्डर में इस्तेमाल होने वाले विदेशी हथियार कहा से मिले?
  4. मर्डर करने से पहले क्या रेकी की गई थी?
  5. मीडिया आईडी, डमी कैमरा और माइक कहा से लिया?
  6. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए किस-किसकी मदद ली?
  7. क्या तीनों ने किसी के इशारे पर इस मर्डर को अंजाम दिया है?
  8. प्रयागराज की सीमा में कब दाखिल हुए?
  9. पहले क्या थी आखिरी लोकेशन?
  10. तीनों एक-दूसरे से कितने दिनों से संपर्क में थे?
  11. संपर्क साधने के लिए किन तकनीकों का इस्तेमाल किया?
  12. अतीक और अशरफ अहमद से क्या रंजिश थी?
  13. क्या मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट किसी से लिया गया था?
  14. अतीक और अशरफ अहमद को कब से जानते हो?
  15. 15 तारीख से पहले भी क्या हत्या करने की कोशिश की गई थी?
  16. प्रयागराज में एंट्री करने के बाद कहां रुके?
  17. तीनों के पास इतने कारतूस कहां से आए?
  18. हत्या के बाद किसके इशारे पर सरेंडर किया?
  19. सिर्फ अतीक का खात्मा करना चाहते थे? या दोनों को मारने आए थे?
  20. शुरुआत की 7 राउंड की गोलियां सिर्फ अतीक को निशाना बनाकर क्यों चलाई गई?
  21. मीडिया के भेष में हमला करने की योजना किसकी थी?
  22. हमले के बाद धार्मिक नारे क्यों लगाए गए?

Advertisement

Related posts

UPTET 2019: यूपी टी ई टी की परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

Sayeed Pathan

सीमेंट व्यापारी की हत्या के इरादे से गोली चलाने वाले 07 अभियुक्त, पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पति ने पत्नी की हत्या कर शव के 12 टुकड़े किए, पुलिस की हिरासत में पूछताछ जारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!