संतकबीरनगर

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 की मशाल रैली को, सीडीओ ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

संत कबीर नगर । खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 की मशाल रैली को मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रातः 7 बजे रवाना किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्टेडियम के खिलाड़ी, बेसिक/माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रायें, नेहरु युवा के छात्र छात्रायें, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय दल के युवक/महिला मंगल दल/स्वयं सेवकों उ०प्र० योगासन स्पोर्टस एशोसिएशन तथा एस०सी०सी०, स्काउट के बच्चे अपने बैण्ड के साथ मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ चल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अनिरुद्ध सिंह, उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र को उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगाकर और बुके देकर स्वागत किया गया।

मशाल रैली लेकर आये प्रिन्स व जीतू को अंगवस्त्र देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। उसके पश्चात् आर0पी0 विद्यापीठ कालीजगदीशपुर नाथनगर के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा देश भक्ति से प्रेरीत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाया। उसके बाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से पंजीकृत महेश एण्ड पार्टी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

Advertisement

मशाल रैली के दौरान राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा एरोबिक डान्स प्रस्तुत किया गया। प्रिन्स एवं जीतू द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय को खेलो इण्डिया की मशाल सौपी गई, जिसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी महोदय मशाल रैली के साथ चले। मेंहदावल बाईपास मशाल रैली पहुॅचने पर क्रीडा भारती संत कबीर नगर के अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम ने मशाल रैली टीम के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मानित किया, इसके बाद मशाल रैली समाप्त हो गयी और मशाल वाहन बस्ती जनपद के लिए प्रस्थान कर गयी।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, अति0 जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर जर्नादन यादव, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुराधा द्विवेदी, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन पर्वतारोही कु0 रजनी साव, प्रभारी यातायात परमहंस यादव वी0के0 विश्वास जिला सचिव फुटबाल संघ तथा स्टेडियम ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

एन्टी रोमियों टीम ने मनचलों और शोहदे किस्म के लोगों पर की वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

राष्ट्र के नायक रहे क्षत्रिय समाज के “बिस्मिल और रोशन* परिवार भुखमरी के कगार पर:- श्रीनारायण सिंह कौशिक

Sayeed Pathan

डीएम व एसपी ने औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में किया वृक्षारोपण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!