संतकबीरनगर

जोरदार हंगामें के बीच आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत खलीलाबाद की बैठक, क्षेत्र पंचायत के विकास के लिए मिला 10 करोड़


संत कबीर नगर- सदर ब्लाक खलीलाबाद के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रमिला देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई। जिसमें क्षेत्र को पंचायत खलीलाबाद को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए के  लगभग 10 करोड़ का खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी के द्वारा लक्ष्य रखा गया। जिससे विकासखंड खलीलाबाद का समुचित विकास हो सके।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए खलीलाबाद क्षेत्र पंचायत को हम लोगों उचित व्यवस्था मुहैया कराएंगे।

Advertisement

आपको बतादें कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन से वाकआउट कर दिया और बाहर चले गए, काफी मान मनौवल के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य वापस बैठक में आए 10 करोड़ के लक्ष्य पर पंचायत सदस्य एवं प्रधानगणों ने अपनी मुहर लगाई। और जल्द ही अपनी कार्य योजना प्रस्तुत कर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया ।

इस बीच उपस्थित प्रधानगणों ने भी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी, जिसे सुनकर खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रमिला देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी राज नारायण शुक्ल, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत, एडीओ कृषि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी, कौशल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू चौधरी सहित तमाम प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संतकबीर नगर में 16 जून को आयोजित होगा उद्यमी दिवस

Sayeed Pathan

समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद से, जगत का टिकट काट कर पवन छापड़िया को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

Sayeed Pathan

ए.एन.एम सेण्‍टर या पी.एच.सी पर नहीं होगा हाई रिस्‍क प्रेगनेन्‍सी वाली महिलाओं का प्रसव:: डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!