संत कबीर नगर । उपायुक्त राज कुमार शर्मा ने बताया है कि शासन द्वारा दिए गये निर्देश के अनुपालन में उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय, उ०प्र० कानपुर द्वारा जनपद स्तर पर उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सन्त कबीर नगर कार्यालय में उद्यमी दिवस का आयोजन उद्यमियों के साथ करते हुए प्राप्त समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
उन्होंने बताया कि माह जून 2023 के तृतीय शुक्रवार दिनांक 16.06.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में उद्यमी दिवस आयोजित किया गया है।
Advertisement