Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

संतकबीरनगर के अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: 44 हिस्ट्रीशीटरों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, देखिये पूरी लिस्ट

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, विभिन्न मामलों से सम्बन्धित जनपद संकतबीरनगर के थाना कोतवाली खलीलाबाद, महुली, बेलहरकला व बखिरा के 44 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिनका विवरण निम्नवत है-

को0 खलीलाबाद

Advertisement

1-महेश गौड़ पुत्र बेचन निवासी बनियाबारी थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2-अमित त्रिपाठी पुत्र अरुण निवासी तेनुहारी अव्वल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
3-राजा उर्फ पीटर पुत्र सतीष निवासी पुरानी तहसील थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
4-गुड्डू पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी पुरानी तहसील थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
5-दिलीप राय पुत्र स्व0 महाराज राय निवासी बालूशासन थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
6-नितेश गुप्ता पुत्र स्व0 दीपनारायण निवासी विसरा पार थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
7-गंगा पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी बड़गो थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
8-ध्रुव यादव उर्फ ध्रुवचन्द्र यादव पुत्र स्व0 श्यामचन्द निवासी बड़गो थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
9-अनुराग वर्मा पुत्र मुरारीलाल वर्मा निवासी दलेलगंज थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
10-अजय कुमार गौड़ पुत्र स्व0 रमेश गौड़ निवासी मटिहना थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
11-अखिलेश सिंह पुत्र रामदत्त सिंह निवासी बड़गो थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
12-पिंकू यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी बड़गो थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
13-सर्वेश राय पुत्र रामस्वरुप राय निवासी एकमा थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
14-आलोक पासवान पुत्र जवाहर लाल निवासी रैमा थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
15 गुड्डी देवी पत्नी पप्पू उर्फ पारस निवासी भुअरिया मीरगंज थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
16-मंजू पत्नी महेश निवासी भुअरिया मीरगंज थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

थाना दुधारा

Advertisement

17-रुबी उर्फ रेखा पत्नी बबलू निवासी जातेडीहा दुबौलिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
18-कमल कुमार वर्मा पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी बाघनगर बाजार थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
19-गनेश राजपूत पुत्र नन्दलाल राजपूत निवासी सेमरियावां टोला बौलिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर
20-मो0 सलीम पुत्र मो0 हुसैन निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
21-इश्तेखार पुत्र इजहार निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
22-मो0 हुसैन पुत्र मजहर अली निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
23-एजाज अहमद उर्फ मोनू पुत्र हकीकुल्लाह निवासी मूड़ाडीहा खुर्द थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
24-मो0 पीर पुत्र मो0 मकसूद निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
25-शमशाद पुत्र फिरोज निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।

थाना धनघटा

Advertisement

26-जय सिंह पुत्र रामलखन निवासी छोटीरुपिन थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
27-चन्द्रिका निषाद पुत्र रामजीतन निवासी खरबुजहिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
28-सुरेन्द्र यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी बहराडाड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
29-विकास पुत्र स्व0 रामवृक्ष निवासी तामा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
30-मुख्तार पुत्र वकील निवासी मैली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
31-सूरज चतुर्वेदी पुत्र राजेश निवासी मड़पौना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
32-रामसुरेश उर्फ गामा यादव पुत्र रामनिवास निवासी बराहडाड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

थाना महुली

Advertisement

33-राजू उर्फ राजीव पुत्र शिवलखन निवासी पानाराम थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
34-विकास पाण्डेय पुत्र मोहिन्दर नरायण निवासी तरयापार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
35-सोनू पुत्र रामकिशुन निवासी सिन्दुरिया थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।

थाना मेहदावल

Advertisement

36-प्रदीप सिंह पुत्र चिनकान सिंह निवासी साड़ेकला थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
37-आनन्द सिंह पुत्र श्रीमान सिंह निवासी साड़ेकला थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

थाना बखिरा

Advertisement

38-मो0 जमा पुत्र मो0 मोबीन निवासी लेडुआ महुआ थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
39-नूर आलम पुत्र महंगी उर्फ गयासुद्दीन निवासी औघड़ टोला थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
40-शिवम श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस पुत्र विसम्भर लाल निवासी बधवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

थाना बेलहरकला

Advertisement

41-विनोद चौधरी पुत्र चौथीयार चौधरी निवासी परसिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
42-पूनम पत्नी रामवचन निवासी कुसरुखी थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।

थाना धर्मसिंहवा

Advertisement

43-उमेश पाण्डेय पुत्र कपिन्द नाथ निवासी बौरव्यास थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर ।
44-हरिद्वार पुत्र मूसे उर्फ मुसई निवासी अमरहा थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन: मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और विधायक अंकुर राज तिवारी ने, गगन भेदी नारे के साथ 400 पार का दिलाया संकल्प

Sayeed Pathan

एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

धन उगाही मामले में दो पुलिस अधिकारी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत लिए गए

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!