Advertisement
संतकबीरनगर

जानिए : क्या कहती है अनवरी बेगम पत्नी नुरूज़्ज़मा के जीत की मैथमेटिक्स

मगहर संतकबीर नगर । मगहर नगर पंचायत से इस बार अध्यक्ष के लिए अनवरी बेगम पत्नी नुरूज़्ज़मा अंसारी विजयी हुए है
उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी नीरज गुप्ता को हराया है,

नगर में चर्चा चल रही है कि भाजपा में अंदरूनी कलह ने भाजपा प्रत्याशी की हार का मुख्य कारण रहा है,वैसे अनवरी। बेगम नुरूज़्ज़मा अंसारी की जीत का मुख्य कारण पृर्व मे उनके द्वारा किये गए कार्य रहा है, वैसे चर्चा यह भी चली की कांग्रेस के स्वर्गीय जिया अंसारी की कमी ने भी नुरूज़्ज़मा की जीत का रास्ता साफ कर दिया था ।

Advertisement

जहां भाजपा से पूर्व अध्यक्ष रही संगीता वर्मा के हारने का मुख्य कारण भाजपा के प्रतिद्वंदी अश्विनी गुप्ता की पत्नी नीरज गुप्ता को माना जा रहा है, वहीं चर्चाओं पर विश्वास करें तो, नगर की जनता पूर्व अध्यक्ष रहीं संगीता वर्मा पत्नी गुड्डू वर्मा के विकास कार्यों को लेकर, साथी ही सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाए ना रखने का कारण रहा है ।

हार और जीत का कारण कुछ भी रहा हो लेकिन जनता का जनादेश नगर पंचायत मगहर के विकास को लेकर रहा है,  जिसको देखते हुए इस बार पूर्व चेयरमैन रही अनवरी बेगम पत्नी नुरूज़्ज़मा पर अपना भरोसा करके पूरा सहयोग किया और एक बार फिर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बिठाकर विकास की उम्मीद जताई है ।

Advertisement

अनवरी बेगम पत्नी और नुरूज़्ज़मा के पृर्व में चेयरमैन पद पर रहते हुए नगर के विकास को देखा जाए तो इनके कार्यकाल में काफी विकास देखा गया था, और इन्हीं विकास को लेकर अनवरी बेगम पत्नी नुरूज़्ज़मा ने मतदाताओं से जिताने की अपील की थी और अब जनता जनार्दन का सहयोग प्राप्त करते हुए इन्हें एक बार फिर नगर के बचे हुए विकास को पूरा करने के लिए जनता ने मौका मिला है

अब देखना यह है कि अनवरी बेगम पत्नी नुरूज़्ज़मा अपने अध्यक्ष कार्यकाल में नगर के विकास को लेकर कौन-कौन से कदम उठाती हैं और नगर को एक नया रूप देने में कितना कामयाब होती हैं, वजह एक बड़ी यह है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसा बताया जाता है कि सरकार विपक्षी अध्यक्षों को विकास के लिए मदद करने में आनाकानी करती है, लेकिन मौजूदा योगी सरकार की सोच में अन्य सरकारों से फर्क है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विरोधी पार्टी या निर्दल प्रत्याशियों की जीत पर भी इनके द्वारा संचालित योजनाओं को लागू कर नगरों का विकास किया जाएगा

Advertisement

लेखक –  सईद पठान अनिल मौर्या

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से, आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत, उच्चाधिकारियों के साथ की गोष्ठी

Sayeed Pathan

वर्षो से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा की गयी मध्यस्थता से हुआ समाप्त, खुशी–खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

Sayeed Pathan

नसबंदी पखवाड़े पर महिलाएं पड़ी भारी, 6 पुरषो ने निभाई जिम्मेदारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!