Advertisement
ब्रेकिंग न्यूज़संतकबीरनगर

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत रुट डायवर्जन:: गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहन चालको के लिए जरूरी खबर

बस्ती/संतकबीरनगर । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रावण मास में भदेश्वरनाथ मंदिर बस्ती में अयोध्या से आने वाले भारी भीड़ तथा कांवड़ यात्रा के निमित्त दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जनपद संतकबीरनगर में दिनांक 11.07.2023 की शाम से 15.07.2023 तक रुट डायवर्जन करते हुए यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार किया गया व आवश्यकता पड़ने पर 16.07.2023 तक बढ़ाया जा सकता हैः-

*जनपद गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनः-*
 दुर्गा मन्दिर मगहर (संतकबीरनगर) से घघसरा (गोरखपुर) बखिरा-नन्दौर (संतकबीरनगर) से बांसी ( सिद्धार्थनगर ) होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
 सोनी होटल खलीलाबाद से मेहदावल बाईपास चौराहा वाया बखिरा-नन्दौर (संतकबीरनगर) से बांसी (सिद्धार्थनगर) होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
*जनपद लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनः-*
 बाराबंकी-गोण्डा-बांसी (सिद्धार्थनगर) होते हुए नन्दौर-मेहदावल बाईपास से होते हुए गोरखपुर को जायेंगे ।
 बाराबंकी-गोण्डा-बांसी (सिद्धार्थनगर) होते हुए नन्दौर-मेहदावल बाईपास से कैम्पियरगंज होते हुए गोरखपुर को जायेंगे ।

Advertisement

*धनघटा से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनः-*
 धनघटा से अम्बेडकरनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

खलीलाबाद से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनः-
 खलीलाबाद मेहदावल बाईपास वाया बखिरा नन्दौर से बांसी-इटवा-ढ़ेबरुआ-बढ़नी( सिद्धार्थनगर) से बलरामपुर – गोण्डा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
 खलीलाबाद-मेंहदावल बाईपास वाया बखिरा से बांसी-जोगिया उदयपुर- सनई चौराहा- चिल्हिया-सोहरतगढ़-ढेबरुआ-बढ़नी (सिद्धार्थनगर) से बलरापुर – गोण्डा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएगें ।
*मेंहदावल- नन्दौर- सेमरियांवा की तरफ से बस्ती जाने वाले वाहनः-*
 मेंहदावल से नन्दौर से बांसी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
*धनघटा से पौली होकर कलवारी बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनः-*
धनघटा से पौली होकर कलवारी जाने वाले वाहन को बस्ती बार्डर के आगे नही भेजा जाएगा ।

Advertisement

*महुली चौराहा से बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनः-*
 महुली मेन चौराहा से बस्ती जाने वाले वाहन को बस्ती बार्डर के आगे नही भेजा जाएगा ।
*नोटः- श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार दिनांक (17.07.2023, 24.07.2023, 31.07.2023, 07.08.2023, 14.08.2023, 21.08.2023 व 28.08.2023 ) के दृष्टिगत प्रत्येक रविवार की सायंकाल से सोमवार की रात्रि तक रुट डायवर्जन प्रभावी रहेगा ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर के थानों पर समाधान दिवस: डीएम औऱ एसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद, सम्बंधित को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद द्वारा “पुलिस की पाठशाला” आयोजन कर छात्रों को किया गया जागरूक

Sayeed Pathan

एशिया भ्रमण पर निकले जापानी बुजर्ग टूरिस्ट का, धनघटा पुलिस ने किया स्वागत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!