Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर के ग्राम चौपाल में नहीं जाते जिम्मेदार अधिकारी, समस्याओं के समाधान के लिए तहसील, ब्लॉक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं ग्रामीण

संतकबीरनगर । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए जिला,ब्लॉक और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार जा रही है, इसी के परिप्रेक्ष्य में “गांव की समस्या गांव में समाधान” के नाम से पूरे प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है यहां से ग्रामीणों को न केवल ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी मिल रही है बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं।
लेकिन विडंबना ये है कि जिले में आयोजित ग्राम चौपाल में जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों की अनुपस्थिति गांव की जनता में आक्रोश और नाराजगी का कारण बना है। ग्रामीणों का दावा है कि अधिकारी के अनुपस्थिति में समस्याओं का समाधान सही तरह से नहीं हो रहा है। बस सचिव और ग्राम प्रधान की मिली भगत से ग्राम चौपाल के आयोजन पर पलीता लगाते हुए सिर्फ कोरम पूरा कर देते है ।

ग्रामीणों ने कहा, “हमें अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए तहसील, ब्लॉक,और जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जो काफी दिक्कत देता है,तथा आर्थिक नुकसान भी होता है,अगर ग्राम चौपाल में विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति तो हमारी समस्याओं का समाधान गांव में ही हो सकता है, जैसा कि सरकार की मंशा है। इस मुद्दों को लेकर सम्पूर्ण ध्यान देने की आवश्यकता है।”

Advertisement

कई ग्राम प्रधान,तो बताते हैं कि,चौपाल की जानकारी उसी दिन मिलती है जिस दिन चौपाल का अयोजन होना रहता है,कुछ ग्राम प्रधान बताते हैं कि,ग्राम चौपाल की जानकारी ही नहीं मिल पाती,जब मीडिया के लोग बताते हैं तब हम संबंधित लोगों से सम्पर्क करते हैं और चौपाल का आयोजन कराते हैं, कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि ग्राम चौपाल में जिम्मेदार अधिकारी नही आते,अगर आते भी हैं तो बस हम लोगों को निर्देश देकर चले जाते हैं, अगर अधिकारी लोगों, की बात सुनने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे तो इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। इन्होंने कहा कि हमने अपने मुख्यालय में इस मुद्दे की सूचना दी है और उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होगा।”जबकि संतकबीरनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी प्राथमिकता देने का दावा करते हैं,

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और जिम्मेदार अधिकारी को उचित संदर्भों में नोटिस जारी किया जाए।

Advertisement

आपको बतादें कि गांव की समस्या को गांव में ही समाधान करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मण्डल और जिला के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गावों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाय,और चौपाल में कई महत्वपूर्ण विभागीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया है,लेकिन देखा ये जा रहा है कि ग्राम चौपाल के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करके शासन को भेज दिया जाता है, जो सरकार की मंशा पर पानी फेरने जैसा है ।

इस मामले में, संतकबीरनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने इस मुद्दे की जांच करने का वादा किया है और कहा है कि, अधिकारी के गैरहाजिरी के पीछे की वजहों को जांचने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की आशा है कि इस समस्या का जल्द ही समाधान होगा और उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा।

Advertisement

Related posts

ग्राम छाछापार में हुए बुजुर्ग की हत्या मामले का पर्दाफाश, हत्या में शामिल आलाकत्ल रॉड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी पर बनेगा कोरोना हेल्प डेस्क-:सीएमओ

Sayeed Pathan

बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत दवाओं की काला बाजारी रोकने हेतु “डीएम व एसपी” ने किया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!