Advertisement
उतर प्रदेश

शिक्षण संस्था का संरक्षण सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों का कर्तव्य- राजेश नारायण मिश्र

  • अम्मा साहेब कमला देवी की पुण्य तिथि पर आजीवन मासिक पेंशन वितरण समारोह संपन्न)
    (शारदा संगीत महाविद्यालय की भूमि को बचाने के लिए संपन्न हुई सामूहिक प्रार्थना सभा

प्रतापगढ़ | शारदा संगीत महाविद्यालय के सभागार में 20 अगस्त को अम्मा साहेब कमला देवी की पुण्य तिथि पर आजीवन मासिक पेंशन वितरण समारोह के साथ शारदा संगीत महाविद्यालय की विवादित भूमि को बचाने के लिए सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना की गयी | उक्त अवसर पर मधुर गीत एवं संगीत के साथ सामूहिक प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों द्वारा संस्था की विवादित भूमि की रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी | समारोह के मुख्य अतिथि राजेश नारायण मिश्र (से०नि० प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट, प्रतापगढ़) ने कहाकि शिक्षण संस्था का संरक्षण सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों का कर्तव्य है क्योंकि शिक्षा से संपन्न मनुष्य ही स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना कर सकता है | डॉ० सीमा दीवान ने कहाकि शिक्षा मूल है संस्कृति पुष्प है और ज्ञान फल है इसलिए शिक्षण संस्थाओं का संरक्षण आवश्यक है | शारदा संगीत महाविद्यालय की भूमि पर कब्जा करने वालों को व्यवस्था का कोई भय नहीं रह गया है तथा कानून का राज होने के बावजूद समाजसेवी संस्थाओं को क्षति पहुँचाने का प्रयत्न स्वार्थी और लोभी लोग कर रहे हैं जिसकी सभ्य समाज को बिना किसी संकोच के हर समय निंदा करना चाहिए जिससे इस प्रकार का प्रयत्न करने वालों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़े |
समारोह के मुख्य अतिथियों सहित स्वस्थ सामाजिक मूल्यों को महत्व प्रदान करने का संकल्प लेकर आजीवन मासिक पेंशन प्राप्त करने वाली कु० आँचल सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय मानवतावादी सामाजिक संघ की ओर से सारस्वत अभिनन्दन सहित सम्मान पत्र से विभूषित किया गया | समारोह के अध्यक्ष डॉ० दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहाकि संसार की सभी ममतामयी माताओं को “”अम्मा साहेब” कहा गया है जिन्होंने अपने बच्चों को दया, करुणा, त्याग, परोपकार और सेवा का गुण विरासत में प्रदान किया है तथा ऐसी ही माताओं के मानवतावादी बच्चों से प्राप्त होने वाली उर्जा से ही अम्मा साहेब ट्रस्ट की व्यवस्था संचालित है | उन्होंने कहाकि कि अम्मा साहेब ट्रस्ट की स्थापना हेतु प्रेरणा का स्रोत बनने वाली अम्मा साहेब कमला देवी को समाज सदैव याद रखेगा | अम्मा साहेब कमला देवी के साथ ट्रस्ट निर्माता एवं मुख्य ट्रस्टी के चित्र पर सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया |
ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा ने कहाकि संसार में जब तक एक भी ऐसा व्यक्ति शेष है जिसे सम्मान पेंशन से विभूषित नहीं किया जा सका है तब तक अम्मा साहेब ट्रस्ट का कार्य अधूरा रहेगा | शारदा संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य बीना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा समारोह का सञ्चालन ट्रस्ट के सदस्य वैभव पाण्डेय ने किया एवं ट्रस्ट के बोर्ड के सदस्य राजीव कुमार आर्य द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया |
उक्त अवसर पर राम प्रकाश तिवारी, मनप्रीत कौर, सुनील कुमार सिंह, श्वेता गुप्ता, राजीव कुमार आर्य, नित्या त्रिपाठी, राकेश कुमार कनौजिया, सतीश कुमार सिंह, संतोष कुमार ओझा, मो0 जावेद, लालजी तिवारी, संतोष कुमार मिश्र, कमलेश कुमारी तिवारी, दिनेश कुमार मिश्र, कुसुमलता श्रीवास्तव, अनुज कुमार पांडेय, रोशनलाल उमरवैश्य, हरिशंकर जायसवाल, वैभव पाण्डेय, प्रताप सिंह, ओ0पी0 गुप्ता, अनवर हुसैन खान, इंजी0 हिमांशु मिश्रा, अजय तिवारी, शमशेर बहादुर सिंह, आशीष रावत, सहित शारदा संगीत महाविद्यालय के तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

UP कांग्रेस से राजबब्बर की हो सकती है विदाई, मिल सकते हैं दो प्रदेश अध्यक्ष

Mission Sandesh

एसएसपी आकाश तोमर ने थाना लवेदी एवं थाना सहसों पर महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

एसएसपी सहारनपुर ने 02 उपाधीक्षक सहित एक दर्जन से अधिक, निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!