प्रतापगढ़ । भारत को 21 वीं सदी में ले जाने का सपना राजीव जी ने देखा था, भारत देश में संचार क्रांति लाए थे राजीव, पंचायती राज व्यवस्था लागू करना तथा जवाहर रोजगार योजना को जन-जन तक पहुंचाना ही राजीव का मुख्य लक्ष्य था। उक्त बातें प्रतापगढ़ किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय “बिन्नू भईया” ने राजीव गांधी जी के जन्म जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कुंडा डाक बंगले में कहीं।
करुण पांडेय ने बताया कि नौजवानों को वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलाया आज युवा राजीव गांधी जी के सपने को भूलता जा रहा है तमाम बहुरूपिए राजनीति में हावी होते जा रहे हैं, अब राजनीति में झूठ का बोलबाला है, राजनीत में बाहुबल का प्रयोग होने लगा है, जो युवाओं के साथ छलावा है आज हर युवा अपना अधिकार पहचाने और अपने हक की लड़ाई में सहभागी बने तभी राजीव गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामखेलावन सरोज, डॉक्टर लईक अहमद, संजय शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, शिवप्रसाद, नागेश सिंह, मोहम्मद समीम, डॉ अशोक सिंह सहित दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित थे