प्रतापगढ़। अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी के आह्वान पर सांसद संगमलाल गुप्ता जी के आवास पर सांसद के द्वार पर घंटी बजाओ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। सांसद आवास पर अटेवियन्स ने सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ किया!
अटेवा पेंशन विहीन शिक्षक,कर्मचारी बन्धु कटरा चौराहा से एक साथ सांसद के जिला संसदीय कार्यालय पहुंच कर पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण समाप्त करने हेतु उनके प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता जी को ज्ञापन सौपा। साथ ही पेंशन विहीन शिक्षिका बहनों ने सांसद प्रतिनिधि को राखी बांध कर पेंशन दिलाने के लिए सहयोग करें।
तत्पश्चात मां शीतला देवी मंदिर के बगल मे सभा की गयी। जिसकी *अध्यक्षता सी.पी.राव जिलाध्यक्ष तथा संचालन डा०विनोद त्रिपाठी ने किया।संबोधन के समय
जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने कहा कि आज पुरानी पेंशन लाखों कर्मचारियों, शिक्षकों की सबसे बडी समस्या है। जिसे समय रहते सरकारें बहाल करें।
मण्डल महामंत्री डा०विनोद त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान दौर में सांसद, विधायक कई कई जब पेंशन ले रहे है तो शिक्षकों, कर्मचारियों को क्यों नही दी जा रही है।
वेद प्रकाश आर्यन प्रदेश आई.टी.सेल सहप्रभारी ने बताया कि जब राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमांचल प्रदेश मे पेंशन बहाल हो सकती है तो अन्य राज्यों मे क्यों नही हो सकती है।
जिला महामंत्री उमेश मिश्र ने कहा कि जो साथी अभी तक भटक रहे है।वह सब एक दिन अवश्य अटेवा के साथ आएगे।
जिलाध्यक्ष पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी अयोध्या प्रसाद यादव ने कहा कि अब भी समय है सरकार कर्मचारियों की पेंशन बहाल करे नही तो आने वाले समय मे पश्चाताप के शिवा कुछ नही होगी।
जिला महामंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी रामयश कुरील ने कहा कि निजीकरण करना बंद करे सरकार नही तो देश मे लाखों कर्मचारी बरबाद हो जाएगे।
रमेश गुप्ता रेलवे ने कहा पेंशन सरकार बहाल करे अन्यथा हम चक्का भी जाम करना जानते है।
अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक सी.पी.राव ने कहा कि 1से 31अगस्त तक देश के सभी सांसदों के द्वार घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इससे यदि सरकार नही जगी तो 1 अक्टूबर को 20 लाख कर्मचारी दिल्ली चलेगे।
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष सी.पी.राव,जिला महामंत्री उमेश मिश्र,सहसंयोजक लक्ष्मणपुर उदय सिह, आलोक कुमार लक्ष्मणपुर,महामंत्री पट्टी डा.सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष गौरा बाल्मीकि सरोज,संयोजक पट्टी करुणा शंकर यादव, संरक्षक ओंकार नाथ,पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी जिला महामंत्री रामयश कुरील,संगठन मंत्री सांगीपुर जीतेन्द्र प्रसाद,कैडर सांगीपुर हरीलाल प्रजापति,राकेश कुमार, महामंत्री गौरा जय प्रताप यादव,संयोजक गौरा अरविंद कुमार, गंगा प्रसाद पाल,बृजेश कुमार, जिला आई.टी.सेल सहप्रभारी रमेश गौड,प्रदीप शर्मा, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, अमृतलाल, बृजेश सिंह लक्ष्मणपुर, कमलेश, संयोजक लालगंज अमरनाथ,जिलाध्यक्ष पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी अयोध्या प्रसाद, राजेश कुमार, प्रताप बहादुर चौधरी, चन्द्र रेखा,संयोजक सण्डवा चंदिका अखिलेश सरोज,अशोक कुमार,संयोजक रामपुर संग्रामगढ धर्मराज,अमृतलाल, संरक्षक संग्रामगढ राम विशाल पाल,अनूप लाल,अवधेश कुमार, योगेश सिह, महामंत्री सदर राम सजीवन,सहसंयोजक सदर महेशमणि, सिद्धार्थ कुमार, विद्या सागर सिंह, रज्जन अली,संजय कुमार, आशीष तिवारी, सुलोचना राव, वेद प्रकाश आर्यन आई.टी.सेल सहप्रभारी उ.प्र.,आकांक्षा सिंह, शीला,शशि प्रभा,संयोजक मानधाता मनीष दुबे,प्रदीप सरोज,जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी दिनेश सरोज,मीडिया प्रभारी विहार प्रफुल्ल सिंह, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहप्रभारी अखिलेश कुमार, पार्वती विश्वकर्मा ,संयोजक सदर बसंत लाल,कमलेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, संगठन मंत्री पट्टी संत कुमार, जिला संयुक्त मंत्री राजेन्द्र वर्मा, केशव प्रसाद, महामंत्री रामपुर संग्रामगढ धनंजय प्रसाद, सुमन देवी,राम शंकर,राजेश कुमार, संयोजक आसपुर देवसरा धर्मेन्द्र बहादुर सिंह,महामंत्री मानधाता सत्येन्द्र सिंह,जिला सोशल मीडिया विश्वदीप सिह, गीता गुप्ता, जिला संरक्षक डा.विनोदत्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद मौर्य, राज करन सरोज,वर्ण सिंह, रमेश गुप्ता रेलवे आदि मौजूद रहे।