Advertisement
उतर प्रदेशअन्य

11 हजार का ई-चालान पाकर बाइक सवार युवक हो गया हैरान, एआरटीओ ने दी ये जानकारी

पंकज श्रीवास्तव, कन्नौज
जब से सरकार ने ऑनलाइन चालान की सुविधा कर दी है तब से हर जानकारी लोगों के लिए आसान हो गई है। वहीं कुछ लोग ई-चालान से हैरान भी हैं। क्योंकि जब उनके वाहन का चालान कटकर मोबाइल पर मेसेज जाता है तब लोगों को पता चलता है कि आखिर उनका चालान कितने का हुआ। ऑनलाइन सेवा से जहां लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं कई बार ये परेशानी का सबब भी बन रहा है। यूपी के कन्नौज में ऐसा ही मामला सामने आया है।

कन्नौज में जब एक मोटरसाइकल सवार अपने घर पहुंचा तो उसके मोबाइलपर आए मेसेज ने होश उड़ा दिए। मेसेज पढ़कर उसे पता चला कि वाहन का 11 हजार रुपये का चालान कर दिया गया। कन्नौज जिले के सौरिख नगर में मोटरसाइकल लेकर युवक पहुंचा था। गश्त के दौरान पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने गाड़ी के कागजात देखे। इसके बाद युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंग और गाड़ी के कागज न होने पर 11000 रुपये का चालान काट दिया गया। जब युवक अपने घर आया और उसने अपने मोबाइल पर ई-चालान का मेसेज पढ़ा तो पसीने छूट गए। इसके बाद उसका यह चालान नगर में चर्चा का विषय बन गया।

Advertisement

प्रभारी निरीक्षक ने काटा 11 हजार का चालान
सौरिख नगर में स्थित विनीत मेडिकल स्टोर के संचालक का छोटा भाई अवनीश कुमार पुत्र गिरीश चंद निवासी नगला पीते बाइक से किसी काम के लिए मेडिकल पर आया हुआ था। उसी दौरान रूट मार्च पर निकले प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने मोटरसाइकल को रोककर कागजात चेक किए। ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा गाड़ी के कागज मौके पर न होने पर उन्होंने उसका ऑनलाइन 11000 रुपये का चालान काट दिया।

एआरटीओ ने दी यह जानकारी
जब इस मामले में एआरटीओ संजय कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी की अगर आरसी नहीं है तो 5 हजार का चालान होता है। ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस न होने पर 2500 रुपये का चालान किया जाता है। इसके अलावा हेल्मेट पर 500 रुपये का चालान होता है। जो भी चालान ऑनलाइन होता है उसकी पूरी डीटेल वेबसाइट पर उपलब्ध होती है, जिसको हर कोई देख भी सकता है।

Advertisement

 

Source -nbt

Advertisement

Related posts

कोरोना की चपेट में आ सकते हैं, डेंगू और मलेरिया से ग्रसित लोग-: डॉ अंगद सिंह

Sayeed Pathan

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर समय से पूर्ण करा लें खरीद सम्बन्धी समस्त व्यवस्थायें- कृषि उत्पादन आयुक्त

Sayeed Pathan

हाथरस कांड: सीबीआई ने आरोपी लवकुश के घर मारा छापा, “खून’ से सने कपड़े मिले”

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!