संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय / विक्रय की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.08.2023 को 24 पुड़िया अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बखिरा पुलिस द्वारा 23 अगस्त 2023 को क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग के दौरान मेड़रापार प्राइमरी स्कूल के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र गिरी पुत्र फूलचन्द निवासी ठठेरा मोहल्ला कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को 24 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है ।
क्षेत्र में पहले से ही स्मैक बिक्री की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन पुलिस को सही सटीक बिक्री का स्थान नही मिल पा रहा था,लेकिन भ्रमण के दौरान किसी की सूचना पर मेडरापार के पास एक अभियुक्त को बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है, हालांकि स्मैक बिक्री के बारे में बखिरा पुलिस ने नही बताया है,
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
धर्मेन्द्र गिरी पुत्र फूलचन्द निवासी ठठेरा मोहल्ला कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 269 / 2023 धारा 8 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगीः-
24 पुड़िया स्मैक (05 ग्राम, 50 मि.ग्रा0)।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-प्रभारी चौकी बखिरा उ0नि0 जितेंद्र कुमार सिंह, कां0 मुकेश वर्मा, कां0 पंकज शाहु, कां0 बालगोविन्द ।