फिरोजाबाद । कस्बा टूण्डला स्थित एक गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने शनिवार को गेस्ट हाउस में छापेमारी करते हुए दो युवक-दो युवतियों को पकड़ा है। इनके पास से ऊर्जावर्धक दवायें व सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुई है।–
टूण्डला थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने एटा रोड कस्बा टूण्डला में सड़क किनारे बने एक होटल में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने उसायनी निवासी पंकज, शिवनगर कॉलोनी में रहने वाले अनंत को पकड़ा है। उनके साथ दो लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। जबकि दो युवक भागने में कामयाब रहे।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सब मिलकर के अपने गेस्ट हाउस की आड़ में देहव्यापार का काम करते हैं। इस काम के लिए हम लोग बाहर से भी लड़कियों को बुलाते हैं। जो लड़कियां पकड़ी गई है वो दिल्ली की है। पुलिस इन सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।