Advertisement
अन्य

थैलीसीमिया से पीड़ित मासूम बच्चे के इलाज का, प्रदीप सिंह सिसोदिया ने उठाया बीड़ा

संतकबीरनगर । जनपद के युवा समाजसेवी यूथ आइकॉन प्रदीप सिंह सिसोदिया ने इंसानियत का पैगाम देते हुए एक गरीब परिवार के 6 वर्षीय थैलीसीमिया से पीड़ित मासूम बच्चे के इलाज हेतु बीड़ा उठाया है, जिसके संम्बंध में आज मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात करके इलाज हेतु जानकारी ली ।

श्री सिसोदिया ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि नंदलाला निषाद ग्राम कैथवलिया,बेलहर के पौत्र अंकित उम्र 6 वर्ष है, अंकित को थैलेसिमिया मेजर नामक बीमारी है, जिसमे हिमोग्लोबिन कम होते रहता है जब इन्हे खून चढ़ता है तभी आगे चल पता है,

Advertisement

श्री सिसोदिया ने बताया कि मुंबई वाडिया हॉस्पिटल में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन करके इलाज हेतु डाक्टरों ने सुझाव दिया, लेकिन आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से नही जा पा रहे हैं, सीएमओ डा0 रामानुज कन्नौजिया से वार्ता के उपरांत परिवार सहित गया वहां उन्होंने तत्काल अपने पूरे स्टाफ के साथ मदत का निर्देश दिए और मेडिकल कॉलेज के लिए पत्र लिखकर मदत का प्रयास किया,

श्री सिसोदिया के अनुसार, नन्द लाल ने बताया कि जनपद में बहुत लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने कुछ मदद नहीं किया गांव के ही हाजी इलियास ने मुझे प्रदीप सिसोदिया से सहयोग के लिए बात किया और उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय बुलाकर सीएमओ साहब से मुलाकात कराया,प्रदीप सिसोदिया ने बताया कि पीजीआई में बात करके ईलाज की व्यवस्था किया हूं और इस्तीमेट बनवाकर चिकित्सा में व्यय होने वाले पूर्ण धनराशि की व्यवस्था कराने का अस्वासन दिया,

Advertisement

Related posts

गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली में सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट किया गया बंद

Sayeed Pathan

सफाई कर्मियों की मनमानी से गन्दगी का साम्राज्य-:राधेश्याम शास्त्री की रिपोर्ट

Sayeed Pathan

पत्रकार मनोज सिंह और उनके परिवार को दी जाय सुरक्षा, वरना थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार-संरक्षक ग्रा.प.ए

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!