Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सफाई कर्मियों की मनमानी से गन्दगी का साम्राज्य-:राधेश्याम शास्त्री की रिपोर्ट

देखें मौके पर गन्दगी का नजारा फोटो

 -दुदही बिकास खण्ड का मामला

Advertisement

दुदही, कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में आज कल सफाई कर्मियों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि इन्हें कोई पुछने ‌वाला दिखाई नहीं दे रहा है।
क्षेत्र के कोई ऐसा नहीं है जहां गन्दगी अपना पांव न पसारा हो।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव की हालत बद से बद्तर हों गयी है, जहां सफाई कर्मी गांवों में फैली गन्दगी व बजबजाती नालियों में सड़े गले कीड़े मकोड़ों की सफाई न करके अपने घर आराम फरमा रहे हैं।
ग्राम पंचायत बांसगांव खांखड टोला में पत्रकार राधेश्याम शास्त्री ,नारायन बरनवाल, मुहम्मद हासन अंसारी, प्रभुनाथ हरिजन, रामचंद्र प्रसाद, इद्रिस अंसारी के घर के पास ठीक सामने बर्षों से कूड़ा करकट जमा है।
इस सडे़ गले गन्दगी से पूरे गांव में दुर्गंध आ रही है। जिससे संक्रामक बिमारी फैलने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो गई है। लेकिन लापरवाह सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई न ही की जा रही है क्यों ॽ इसमें क्या राज़ है। आखिर में ये किस काम के लिए रखे गए हैं। इन का मामला क्या है। गांवों में बिना कोई काम किए इनके वेतन का भुगतान वर्षो से कैसे हो रहा है। कौन कर रहा है। आखिर में सफाई कर्मी चाहते क्या हैं।

कुशीनगर जनपद के तेज तर्रार जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी जी को इस समस्या की ओर तत्काल ध्यान देकर मौके की जांच पड़ताल करके ‌ लापरवाह व मनमानी करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करना चाहिए।अब देखना यही है कि डी० पी० आर०ओ० महोदय आगे क्या करते हैं।

Advertisement

Related posts

श्रेयस अय्यर बने भारत के सबसे बड़े T-20 बल्लेबाज, ऋषभ पंत पीछे छूटे

Mission Sandesh

सात मिनट में मौके पर पहुँची पीआरवी,दो पक्षों में हो रहे विवाद को कराया शांत

Sayeed Pathan

लोकलुभावन बजट : दिशा उदारीकरण की, चिंता चुनाव की:: किसान सभा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!