संतकबीर नगर । वृहस्पतिवार को जिले में भ्रमणशील विकसित भारत संकल्प यात्रा ठेकेदारों के अड़ियल रवैये के कारण पूर्व घोषित तिथि के अनुसार ग्राम पंचायत छाता में नहीं पहुँची, हालांकि संकल्पयात्रा में शामिल होने वाले जिम्मेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,और चौपाल लगा कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ग्रामीणों का प्रचार प्रसार किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन जो पूर्व घोषित तिथियों के अनुसार प्रत्येक गांवों में अपने निर्धारित समय से पहुँच कर पीएम मोदी के संकल्पों को एलईडी के माध्यम से ग्रामीणो के बीच प्रचार प्रसार कर रहे थे,लेकिन वृहस्पतिवार को सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत छाता में नहीं पहुँचीं, जानकारी मिली है कि एलईडी वैन पर लगाये गए जिम्मेदारों को वेतन और तेल का पैसा नहीं मिला,जिस कारण वैन संचालकों ने वैन को खड़ा कर दिया, जिसकी वजह से निर्धारित गावों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में पहुँचने वाले विभिन्न विभागों के जिम्मेदार जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चौपाल लगा कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजननाओ से वंचित लाभार्थियों से रूबरू होकर उन्हें योजनाओँ का लाभ पहुचाने के लिए संकल्प जताया,और लाभकारी योजनाओँ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर और जागरुक करते हुए चौपाल को कामयाब किया ।
कमाल अहमद ग्राम प्रधान, सुड्डू खान प्रतिनिधि, तेन्द्र कन्नौजिया लेखपाल, संजय कुमार कृषि विभाग के टीए / बी०टी०एम० / एटीएम, विनय सिंह प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर, सुनीता मिश्रा पंचायत सचिव, गीता यादव आंगनबाडी कार्यकत्री, संगीता आशा बहू, राम नरेश रोजगार सेवक, दीपमाला समूह सखी (एन0आर0एल0एम0),उमेश पंचायत सहायक सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।