Advertisement
अन्य

SANKABIR NAGAR: सेमारियावां ब्लॉक के सालेहपुर में नहीं पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा, चौपाल लगाकर विभागीय कर्मचारियों ने सुनी ग्रामीणों समस्याएं

संतकबीर नगर । जिले में भ्रमणशील विकसित भारत संकल्प यात्रा, ठेकेदारों के अड़ियल रवैये के कारण पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ग्राम पंचायत सालेहपुर नहीं पहुँची, हालांकि संकल्पयात्रा में शामिल होने वाले जिम्मेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,और चौपाल लगा कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ग्रामीणों में प्रचार प्रसार किया,और समस्याओं को सुनकर योजनाओँ से वंचित लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन जो पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार प्रत्येक गांवों में अपने निर्धारित समय से पहुँच कर, पीएम मोदी के संकल्पों को एलईडी के माध्यम से ग्रामीणो के बीच प्रचार प्रसार करते थे, लेकिन शुक्रवार को सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सालेहपुर में प्रचार करने नहीं पहुँचीं, जिससे ग्रामीण पीएम मोदी के संकल्प संदेश देखने औऱ सुनने से वंचित रह गए ।

Advertisement

जानकारी मिली है कि एलईडी वैन पर लगाये गए जिम्मेदारों को वेतन और तेल का पैसा नहीं मिला,जिस कारण वैन संचालकों ने वैन को खड़ा कर दिया, जिसकी वजह से निर्धारित गावों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में पहुँचने वाले विभिन्न विभागों  जैसे जलजीवन मिशन, कृषि, उज्वला योजना, स्वास्थ्य, के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चौपाल लगा कर, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजननाओ से वंचित लाभार्थियों से रूबरू होकर उन्हें योजनाओँ का लाभ पहुचाने के लिए संकल्प जताया,और लाभकारी योजनाओँ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर और जागरुक करते हुए चौपाल को कामयाब किया ।

इस मौके पर रेशमा खातून ग्राम प्रधान, अमित दूबे लेखपाल, संजय कुमार कृषि विभाग के टीए / बी०टी०एम० / एटीएम,, मो० शमीमप्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर, गुलाबी देवी पंचायत सचिव, गायत्री देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,कौशिल्या आशा बहू, शर्मीला रोजगार सेवक, शबा परवीनपंचायत सहायक, नीतू देवी समूह सखी (एन0आर0एल0एम0), अकबर अली पोस्ट मास्टर, सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।

Advertisement

 

 

Advertisement

Related posts

मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति देकर किया सम्मानित

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व एसपी सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ,नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों की गहन समीक्षा की

Sayeed Pathan

अब स्टेट बैंक के ATM से,बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं रुपए

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!