- मण्डलायुक्त, विधायक धनघटा द्वारा मगहर महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर किया भव्य शुभारम्भ।
- जनप्रतिनिधि गणों एवं प्रशासन के सहयोग से मगहर महोत्सव के आयोजन पर दिया बधाई- मण्डलायुक्त।
- वक्तागणों ने शुभारम्भ अवसर पर संत कबीर दास जी के विचार एवं जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने हेतु लोगो को किया जागरूक।
संत कबीर नगर । जनपद में महान सूफी संत, कवि एवं समाज सुधारक संत कबीर दास जी की परिनिर्वाण स्थली मगहर में 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले 07 दिवसीय कबीर मगहर महोत्सव का शुभारम्भ मण्डलायुक्त, बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह व विधायक धनघटा गणेश चौहान जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने सदगुरू कबीर साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संत कबीर साहेब के समाधि एवं मजार पर पूजा अर्चना करने के पश्चात दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। मगहर महोत्सव के उद्घाटन के बाद अधिकारियों द्वारा अतिथिगणों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ मगहर महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, महन्त विचार दास, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, संयुक्त सचिव अखिल विश्वविद्यालय संघ दिल्ली डा0 आलोक मिश्र उपस्थित रहे।
कबीर चौरा के महन्त विचार दास जी ने मगहर महोत्सव के सुव्यवस्थित एंव गरिमामयी शुरूआत पर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जीवन को उत्साह पूर्ण एवं खुशहाल बनाने में कबीर साहब की सोच एवं कृतियों को रेखाकिंत किया तथा सकुशल संचालन हेतु सभी को आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों ने छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना, गणेश बन्दना, सूर्य नमस्कार, योग नृत्य एवं लोक नृत्य की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उनको अशिर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मगहर महोत्सव में जनपद के विभिन्न विभागों जैसे- बेसिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण, पुलिस विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, बाल विकास पुष्टाहार सहित अन्य विभागों द्वारा अपने योजनाओं एवं उत्पादों आदि के प्रचार-प्रसार करने एवं आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य प्रदर्शनी लगाया गया है। जिसका मा0 आयुक्त महोदय द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात बघौली विद्यालयों के बच्चियों द्वारा वाणी बन्दना, लेजर शो, कलर्स ऑफ इंडिया डान्स कबीर कैफे नाइट्स शो का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अनवरी बेगम, उप जिलाधिकारी सदर/सचिव कबीर मगहर महोत्सव शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उिप्टी करेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला बाट माप अधिकारी बी0पी0 वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला मत्स्य अधिकारी विजय मिश्र, समिति के सदस्य शिव कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार, नुरूज्जा अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित नगर पालिका/नगर पंचायत मगहर के सभासदगण, सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र/छात्रांए एवं कलाकार व सम्मानित जनता आदि उपस्थित रहे।