Advertisement
अन्य

नीतीश और ओपी राजभर को ‘पलटूराम’ बताना, संतकबीरनगर के सपा नेता को पड़ा मंहगा, पार्टी ने किया निष्कासित

लखनऊ। सपा ने पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मंगलवार को निष्कासित कर दिया। उन्‍होंने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पलटूराम लिखा गया था। सपा के कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने संतकबीरनगर निवासी आशुतोष सिंह को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Advertisement

आपको बता दें कि ब‍िहार में बदले इस राजनीत‍िक समीकरण के बाद एक तरफ जहां नीतीश कुमार को ‘पलटूराम’ कहा जा रहा है तो वहीं यूपी की स‍ियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार और ओपी राजभर के खि‍लाफ पोस्‍टर लगाए गए। इस पोस्‍टर में एक तरफ ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ सुभासपा अध्‍यक्ष ओपी राजभर की तस्‍वीर लगी थी। पोस्‍टर पर ल‍िखा गया था, ‘राजनीत‍ि के दो पल्‍टूराम, जनता रहे इनसे सावधान।’

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने संत रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेश वासियों को दी बधाई

Sayeed Pathan

अगर अभियुक्त के पास न हो जमानतदार,तो क्या करें और क्या है प्रावधान

Sayeed Pathan

नागरिकता कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार,केंद्र सरकार को नोटिस जारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!