Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

एसएमआई द्वारा अवैध वसूली के विरोध में, DSO कार्यालय पर कोटेदारों ने किया हंगामा

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती l बस्ती जिले में भ्रष्टाचार को लेकर बहादुरपुर विकासखंड के कोटेदारों द्वारा प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन भ्रष्ट एमआई कविता चौधरी के खिलाफ खोला मोर्चा जिले के अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं दीपावली के समय गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है समस्याओं को लेकर लगाया एसएमआई पर अवैध वसूली के आरोप, कोटेदारों ने किया हंगामा
एसएमआई पर अवैध वसूली के आरोप, कोटेदारों ने किया हंगामा
बहादुरपुर विकास खण्ड के कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसएमआई कविता चौधरी द्वारा किये जा रहे शोषण का विरोध दर्ज कराया। कोटेदार इस माह का राशन उठाने को तैयार नही थे, हालांकि डीएसओ से हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद वे राशन उठाने को तैयार हो गये लेकिन संतुष्ट नही थे।
एसएमअई कविता चौधरी पर खाद्यान्न निकासी के समय अवैध रूप से 1000 रूपये वसूली, ओवररेटिंग, अनाधिकृत रूप से पल्लोदारी लिये जाने तथा घटतौली कराने के आरोप हैं। कोटेदारो का मानना है कि घटतौली के कारण पूरे खाद्यान्न में 4 से 5 कुन्तल खाद्यान्न कम हो जाता है। निकासी के लिये 16 रूपया प्रति कुन्तल अलग से लिया जाता है। व्यवस्था से नाराज कोटेदरों ने डीएसओ और जिलाधिकारी से मामले की शिकायत किया है लेकिन समस्या यथावत है। बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने एसमएआई कविता चौधरी को हटाने की मांग किया है। प्रदर्शन के दौरान डीएसओ रमन मिश्रा ने कोटेदारों को भरोसा दिलाया है कि गोदाम पर उनसे अतिरिक्त कुछ भी नही लिया जायेगा, बोरियां तौलकर निकासी कराई जायेंगी। पूरे मामले में कविता चौधरी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की की गई लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था जिस से संपर्क नहीं हो पाया कोटेदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं एम आई कविताचौधरी भ्रष्ट हो चुकी हैं कोटेदार बार-बार शिकायत करने पर भी जिला प्रशासन भी नहीं कर रहा कार्रवाई जिससे दीपावली पर गरीबों को राशन नहीं मिल पाएगा I

Advertisement

Related posts

ममता के इस बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार

Sayeed Pathan

दुनियां भर में कोरोना से करीब 8 लाख मरीजों की मौत, पिछले 24 घंटे में आए 2.61 लाख नए मामले

Sayeed Pathan

नोएडा में छात्रा व युवती समेत 4 ने की आत्महत्या, युवक की संदिग्ध मौत

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!