Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती । तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने संतोष व्यक्त किया है परंतु शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में कमी पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को चेताया है। तहसील दिवस में कुल 140 मामले आये, इसमें से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। भानपुर में तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि कभी पुलिस फोर्स की कमी या अन्य कारणों से समस्या निस्तारण किए बगैर ही आख्या पोर्टल पर अपलोड कर दी जाती है ,इसी प्रकार विभागीय अधिकारी नाली, खड़ंजा की बाधा को दूर किए बगैर आख्या भेज दी जाती है।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में वरिष्ठ अधिकारियों की व्यक्तिगत रुचि ना लेने पर उन्हें चेताया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस फोर्स की कमी होती है तो थाना समाधान दिवस पर फोर्स लेकर जाएं और कब्जा हटवाए। यदि नाली-खड़ंजा के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है तो प्रकरण एसडीएम, तहसीलदार को रिपोर्ट दें।उन्होने कहा कि अधिकारी- कर्मचारी लोगों का दुख-दर्द कम करने के लिए हैं न कि समस्या को यथावत बनाए रखने के लिए। बांस बल्ली लगाकर कच्चा निर्माण कर अवैध कब्जा न हटवाने तथा 115सी की गलत नोटिस जारी करने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। लेखपाल को यह भी जानकारी नहीं है कि 115सी की नोटिस पक्का निर्माण होने पर दी जाती है।दो कर्मचारियों को मिली परिनिन्दा प्रविष्टि-दी गईमत्स्य पालन पट्टा आवंटन का कार्य देखते हुए 3 माह तक अनुबंध पत्र पूर्ण न कराने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राजस्व निरीक्षक गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को परिनिन्दा प्रविष्टि दिया है। श्री श्रीवास्तव पर यह भी आरोप है कि निलामी स्वीकृति होने के बाद भी इन निलामी लेने वालों की प्रतिभूति वापस नहीं की गयी।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

काशी-मथुरा विवाद:: इस एक्ट के विरुद्ध, सुप्रीम कोर्ट पहुँची “जमीयत उलेमा ए हिंद और पीस पार्टी”,,जानिए पूरा मामला

Sayeed Pathan

विटामिन ए सम्पूर्णन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,18 जनवरी तक 2 लाख 13 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

Sayeed Pathan

70 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ 2 अभियुक्तों को कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!